पति ने सरेराह काटा पत्नी का गला, कोचिंग सिटी में 5 दिन में तीसरा कत्ल, husband cut his wife throat from knife-third murder in 5 days in coaching city– News18 Hindi

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा क्राइम सिटी (Crime City) में बदलता जा रहा है. कोटा में पिछले 5 दिनों में तीन कत्ल (Murder) हो चुके हैं. बुधवार को यहां एक बार फिर से रिश्तों का कत्ल हुआ. शहर के दादाबाड़ी पुलिस थाना इलाके में पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से जान ले ली. पति ने चाकू से गोदकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद आरोपी पति घायल पत्नी को लहूलुहान हालत में तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग घायल महिलाको इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार, हत्या की वारदात की शिकार हुई रिजवाना 27 साल की थी. उनकी 11 साल पहले शादी हुई थी. वह पहले अपने पति इरफान के साथ विज्ञान नगर इलाके में रहती थी. उनके 3 बच्चे हैं. कुछ समय से पति- पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. पति उनसे मारपीट करता था. इससे तंग आकर रिजवाना 2 साल उससे अलग रह रही थी. बुधवार को रिजवाना बालाकुंड इलाके में अपनी बहन के यहां आई थी. शाम को वह अपनी भांजी के साथ वहां से कहीं जा रही थी.
रिजवाना की 12 वर्षीय भांजी को भी आई चोटें
इसी दौरान वहां स्थित किराने की एक दुकान के पास इरफान ने रिजवाना के गले पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. रिजवाना चिल्लाई तो वहां लोग एकत्र हो गये. हालात देखकर वहां हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग लहुलुहान हालात में रिजवाना को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान मोहल्ले की लाइट गुल हो गई. हमले में रिजवाना की बहन की 12 वर्षीय लड़की के भी चोटें आईं हैं. फिलहाल रिजवाना के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. दादाबाड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.