‘क्या पापा आप मरने वाले हो…’, खून से लथपथ सैफ अली खान को देख 8 साल के बेटे तैमूर ने पूछा था सन्न कर देने वाला सवाल

Last Updated:February 10, 2025, 10:26 IST
सैफ अली खान पर जनवरी में चोर ने हमला किया, जिससे तैमूर डर गए थे. सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया और सर्जरी हुई थी. तब 8 साल के बेटे तैमूर ने सैफ से पूछा, “क्या आप मरने वाले हो?”
खून से लथपथ सैफ को देख बेटे तैमूर ने पूछा, बताया क्यों 8 साल का बेटा गया था उनके साथ अस्पताल (Insta@kareenakapoorkhan)
जनवरी में सैफ अली खान पर खतरनाक हमला हुआ. उनके घर में चोर घुस गया और उसने चाकू से एक्टर पर हमला कर दिया. इस घटना को लेकर पहली बार सैफ अली खान ने इंटरव्यू दिया है और अपनी जुबानी इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनके बेटे तैमूर अली खान बहुत डर गए थे. जब उनके शरीर से खून बह रहा था तो वह उनके साथ ही थे. बेटे ने एक्टर से पूछा था कि उन्हें कुछ हो तो नहीं जाएगा. चलिए बताते हैं तैमूर ने पिता से क्या कहा था.
16 जनवरी की घटना है जब सैफ अली खान और करीना कपूर के मुंबई वाले घर पर एक चोर घुस आया. उसने 6 बार एक्टर को चाकू घोंपा और इस चलते सैफ को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. उनके परिवार से लेकर तमाम फैंस तक सब चिंता में आ गए थे. उनकी सर्जरी भी हुई और चाकू का टुकड़ा पीठ से निकाला गया. अब वह ठीक हैं. वहीं, कई घंटे की पड़ताल के बाद पुलिस ने चोर को दबोचा था जिसका बांग्लादेशी एंगल भी सामने आया था. अब सैफ ने घटना के बारे में विस्तार से बताया है.
क्या हुआ था उस रातसैफ अली खान ने ‘दिल्ली टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में उस रात क्या हुआ सब बताया. उन्होंने याद किया कि कैसे परिवार की सेफ्टी के लिए वह चोर से भिड़ गए थे. इस घटना में उन्हें काफी चोट आई थी. लगातार खून बह रहा था और कुर्ता खून से सन गया था. उस दिन घर पर करीना कपूर, दोनों बच्चे तैमूर-जेह और उनकी नैनी घर पर थीं. सैफ की हालत देखकर तैमूर काफी डर गए थे.
उस वक्त करीना क्या कर रही थींसैफ अली खान ने बताया कि जब वह घायल हो गए थे तो तैमूर, करीना और छोटे बेटे जेह साथ में ही सीढ़ियों से उतरे. उन्होंने आनन-फानन में ऑटो ढूंढना शुरू किया. सैफ ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि मुझे दर्द हो रहा है. मेरी पीठ में कुछ तो हुआ है. तो करीना ने कहा कि तुम हॉस्पिटल जाओ और मैं बहन करिश्मा के घर जाती हूं. वह लगातार सबको कॉल कर रही थीं. लेकिन देर रात की वजह से कोई कॉल पिक नहीं कर रहा था.’
सैफ अली खान से तैमूर ने क्या पूछासैफ ने बताया कि हर कोई घर पर चिंता में था. सबके बारे में सोचकर उन्होंने कहा, ‘मैंने सबसे कहा कि चिंता मत करो मैं ठीक हूं. मुझे कुछ नहीं होने वाला. मैं मर नहीं रहा हूं. तो तैमूर ने दोबारा पूछा क्या आप मरने वाले हो?’
सैफ के साथ अस्पताल कौन गया थाशुरुआत में ऐसे दावे किए जा रहे थे कि सैफ अली खान के साथ उनके बड़े बेटे इब्राहिम हॉस्पिटल गए थे. लेकिन बाद में लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ अली खान अपने 8 साल के बेटे के साथ आए थे और एक स्टाफ के मेंबर भी थे.
क्यों 8 साल का बेटा सैफ को लेकर गया अस्पताल?सैफ ने बताया कि तैमूर एकदम सन्न थे. वह शांत से दिख रहे थे. तैमूर ने ही पिता से कहा कि वह भी उनके साथ हॉस्पिटल जा रहे हैं. तब सैफ ने सोचा कि उन्हें बेटे को देखकर उस मुश्किल घड़ी में अच्छा महसूस हो रहा था. सुकून मिल रहा था. वह खुद अकेला नहीं जाना चाहते थे. सैफ ने कहा, ‘वह जानते थे कि तैमूर काफी छोटे थे. वह क्या ही कर सकते थे? लेकिन सच तो ये है कि बेटे के साथ होने से मुझे अच्छा लग रहा था. भगवान न करें कि कुछ हो जाता तो मैं यही चाहता कि बेटा साथ में रहे.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 10:26 IST
homeentertainment
‘क्या पापा आप मरने वाले हो…’, खून से लथपथ सैफ से क्या बोले थे तैमूर