Rajasthan
A Man in Malaysia sentenced for 702 years for raping his own daughters | मलेशिया में अपनी ही बेटियों से रेप करने वाले शख्स को हुई 702 साल की जेल

जयपुरPublished: Aug 18, 2023 11:43:37 am
Strict Punishment For Rape: मलेशिया में एक शख्स को अपनी ही बेटियों से रेप करने के जुर्म में बहुत ही सख्त सज़ा दी गई है। क्या है वो सज़ा? आइए जानते हैं।
A Man imprisoned for 702 years
मलेशिया में कानून कितना सख्त है, यह बात छिपी नहीं है। जुर्म के आरोपियों को मलेशिया में काफी सख्त सज़ा मिलती है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला। मलेशिया में एक पिता ने अपनी बेटियों के साथ कुछ ऐसा किया जिससे पिता और बेटी के रिश्तों को शर्मसार कर दिया। हाल ही में सामने आई खबर के अनुसार मलेशिया में एक 53 वर्षीय पिता ने अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ रेप करते हुए घिनौनी हरकत की। जुर्म सामने आने पर उस शख्स को ऐसी सज़ा दी गई जिससे उसे अपनी गलती का पछतावा भी होगा और साथ ही जेल में रहने पर बहार आने की कोई उम्मीद भी नहीं रहेगी।