पापा CM, भाई नेता, खुद बन बैठा अभिनेता, खलनायक बन चमकाया करियर, खास जीवन मंत्र से हिट बनाया पेशा

Last Updated:December 17, 2025, 08:02 IST
शुरुआती दौर में उसे ‘स्टार किड’ कहकर आंकने की कोशिश की गई, मगर उसने साबित किया कि पहचान सिर्फ सरनेम से नहीं, मेहनत और हुनर से बनती है. हीरो के रूप में मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद उसने जोखिम लिया और खलनायक के किरदार में खुद को ढाल दिया. यही फैसला उसके करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया, जहां निगेटिव रोल में उसकी अदाकारी को न सिर्फ सराहा गया, बल्कि दर्शकों ने उसे गंभीर कलाकार के रूप में स्वीकार किया. 
नई दिल्ली. राजनीति और सिनेमा की दुनिया अक्सर अलग-अलग राहों पर चलती दिखती हैं, लेकिन कभी-कभी दोनों का संगम ऐसी कहानी रच देता है. जो दिलचस्प होने के साथ प्रेरणादायक भी बन जाती है. एक ऐसा चेहरा, जिसके पिता देश के बड़े राज्य के मुख्यमंत्री रहे, भाई सक्रिय राजनीति में पहचान बना चुके हैं और खुद उससे भी ऊंची सियासी विरासत का दबाव कंधों पर था. चाहें तो वह भी सत्ता के गलियारों में कदम रख सकता था, लेकिन उसने अपने लिए चमकती लाइट्स और कैमरे की दुनिया चुनी. इस पूरे सफर में पिता से मिला एक जीवन मंत्र उसकी सबसे बड़ी ताकत बनी. वही सीख उसे बार-बार गिरने के बाद संभालती रही और आज वह एक ऐसे एक्टर के रूप में पहचाना जाता है, जिसने अपनी अलग पहचान खुद गढ़ी.

फिल्म इंडस्ट्री के चहेते एक्टर रितेश देशमुख का आज 46वां जन्मदिन है. राजनीतिक परिवार से आने वाले रितेश के पिता, दिवंगत विलासराव देशमुख, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे, जबकि उनके दोनों भाई, अमित देशमुख और धीरज देशमुख, नेता हैं. ऐसे में सबकी नजरें रितेश पर भी राजनीति की ओर थीं, लेकिन उन्होंने अभिनय का रास्ता चुना. फोटो साभार-@riteishd/Instagram

आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाले रितेश को उनके पिता ने एक खास सलाह दी थी, जो आज भी उनकी सफलता का राज है. रितेश के पिता विलासराव देशमुख कांग्रेस के बड़े नेता थे और दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने, लेकिन रितेश ने राजनीति की बजाय फिल्मी दुनिया को चुना. वे वास्तुकला के छात्र थे और मुंबई के कमला रहेजा इंस्टीट्यूट से डिग्री ली.बाद में न्यूयॉर्क में एक आर्किटेक्चर फर्म में काम भी किया. आज भी वे अपनी डिजाइन फर्म ‘इवोल्यूशन आर्किटेक्चरल डिजाइन स्टूडियो’ चलाते हैं. फोटो साभार-@riteishd/Instagram
Add as Preferred Source on Google

रितेश ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से की. इस फिल्म में उनकी हीरोइन जेनेलिया डिसूजा थीं, जो बाद में उनकी पत्नी बनीं. शुरुआती फिल्मों के बाद रितेश को असली पहचान कॉमेडी फिल्मों से मिली. साल 2004 में आई ‘मस्ती’ ने उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘क्या कूल हैं हम’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘मालामाल वीकली’, ‘हे बेबी’, ‘धमाल’, ‘हाउसफुल’, ‘डबल धमाल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘हाउसफुल 3’, ‘टोटल धमाल’, ‘हाउसफुल 4’, और ‘रेड’ जैसी कई हिट फिल्में दीं. फोटो साभार-@riteishd/Instagram

रितेश एक्टिंग के हर फ्रेम में फिट बैठते हैं. कॉमेडी फिल्मों में उनकी कॉमिक टाइमिंग की खूब तारीफ होती है. हालांकि, वह कॉमेडी तक सीमित नहीं हैं.खलनायक हों या पर्दे पर रोमांस करना, वह दर्शकों के दिलों में खास स्थान बनाने में सफल रहते हैं. फोटो साभार-@riteishd/Instagram

साल 2014 में आई रोमांटिक थ्रिलर ‘एक विलेन’ में उन्होंने सीरियल किलर का नेगेटिव रोल निभाया. इस किरदार में उनका अलग अंदाज देखने को मिला और दर्शकों ने खूब पसंद किया. ‘रेड 2’ में उनके दादा भाई के किरदार को खासा पसंद किया गया. मराठी सिनेमा में भी रितेश का जलवा बरकरार है. साल 2013 में उन्होंने ‘बालक-पालक’ फिल्म से निर्माता के तौर पर डेब्यू किया. 2014 में एक्शन फिल्म ‘लय भारी’ से मराठी अभिनय की शुरुआत की, जो हिट रही. फोटो साभार-@riteishd/Instagram

राजनीतिक परिवार से आने के बावजूद रितेश ने अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई. वह आज न सिर्फ अभिनेता हैं, बल्कि निर्माता और निर्देशक भी हैं. फोटो साभार-@riteishd/Instagram

एक इंटरव्यू में रितेश ने बताया था कि उनके पिता हमेशा उन्हें मराठी प्रोजेक्ट्स करने के लिए प्रोत्साहित करते थे. पिता को बेटे को मराठी फिल्म निर्देशित करते और बहू को मराठी फिल्म में अभिनय करते देखकर बहुत गर्व होता. फोटो साभार-@riteishd/Instagram

एक पुराने इंटरव्यू में रितेश ने खुलासा किया था कि उनके पिता विलासराव देशमुख ने उन्हें आलोचनाओं से निपटने की खास सलाह दी थी. पिता ने कहा था, ‘तुम अपना काम करो और आगे बढ़ो.’ यह सलाह रितेश के लिए जीवन मंत्र बन गई. रितेश ने एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा से शादी की है और उनके दो बेटे हैं. फोटो साभार-@riteishd/Instagram

एशियानेट न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, रितेश की नेट वर्थ लगभग 140 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में उनकी नेट वर्थ 120 करोड़ थी, जो कुछ ही सालों में 16% की शानदार बढ़ोतरी दिखाती है. फोटो साभार-@riteishd/Instagram
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 17, 2025, 08:02 IST
homeentertainment
पापा CM, भाई नेता, खुद बन बैठा अभिनेता, खास जीवन मंत्र से हिट बनाया पेशा



