‘पापा फिर से धमाल…’, ‘इक्कीस’ का ट्रेलर सनी देओल ने की धर्मेंद्र की तारीफ, अगस्त्य नंदा के बारे में कहा ये

Last Updated:October 30, 2025, 21:46 IST
सनी देओल ने अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर देखा. इसमें उनके पिता धर्मेंद्र भी हैं. उन्होंने धर्मेंद्र और अगस्त्य की तारीफ की और ट्रेलर भी शेयर किया. फिल्म में अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी हैं.
ख़बरें फटाफट
सनी देओल ने धर्मेंद्र की तारीफ की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर देखा. इसे देखने के बाद वह धर्मेंद्र और फिल्म के एक्टर अगस्त्य नंदा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. फिल्म के ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए सनी देओल ने धर्मेंद्र के दमदार अभिनय की प्रशंसा की और कहा कि इस फिल्म के जरिए वह फिर से बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं. गुरुवार को सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया.
सनी देओल ने इसे शेयर करते हुए लिखा,”पापा फिर से धमाल मचाने वाले हैं. आप बहुत अच्छे लग रहे हैं, पापा. मैं आपसे प्यार करता हूं. प्यारे अगस्त्य, ढेर सारी शुभकामनाएं, आप भी धमाल मचाएंगे. वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा. दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स पेश कर रहे हैं परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की एक अनकही सच्ची कहानी, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है.”
View this post on Instagram



