Dop – दीपावली से पहले प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल-सरकार ने किए 35 आरएएस के तबादले

जयपुर में गिरीश पाराशर की जगह राजेन्द्र सिंह चारण एडीएम—।।
आरएएस भागचंद बधाल को तीसरा तबादला
आरएएस राजेश कुमार मीणा एपीओ
चार अधिकारियों को जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में रिक्त पदों पर किया तैनात

जयपुर।
प्रदेश में आरएएस अफसरों की अदला बदली का दौर जारी है। राज्य सरकार ने गुरुवार को राज्य सरका ने 35 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की। सूची में कुछ माह पहले ही जयपुर कलेक्ट्रेट में एडीएम—।। के पद पर तैनात किए गए गिरीश पाराशर को हटा कर उनकी जगह राजेन्द्र सिंह चारण को तैनात किया गया है। वहीं जयपुर कलेक्ट्रेट में ही रिक्त चल रहे एडीएम—।।। के पद पर अशोक कुमार शर्मा—प्रथम का तबादला किया है। जयपुर में हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगमों में उपायुक्तों के रिक्त पदों पर अफसरों की तैनाती कर दी गई है।
आयोजना विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात भागचंद बधाल का तीसरी बार तबादला करते हुए उनको समेकित बाल विभाग का अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात किया है। आरएएस राजेश कुमार मीणा को एपीओ कर दिया गया है। सीमा कविया,अल्का विश्नोई और अबू सूफियान चौहान को उनके वर्तमान पदों के साथ अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए हैं।
इनका यहां हुआ तबादला
अर्जुन राम चौधरी—संयुक्त सचिव गृह विभाग
आशुतोष गुप्ता—उप सचिव आरपीएससी अजमेर
हरफूल सिंह यादव—उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग
गिरीश पाराशर—संयुक्त शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग
भागचंद बधाल—अतिरिक्त निदेशक, बाल विकास सेवाएं
हेमंत स्वरूप माथुर—जिला रसद अधिकारी अजमेर
राजपाल सिंह—अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा
प्रहलाद सहाय नागा—संपदा अधिकारी वक्स बोर्ड
अनीता मीणा—निदेशक आदिम जाति शोध संस्थान
गुंजन सोनी—उप निदेशक डीएलबी भरतपुर
शिव चरण मीणा—अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी—दौसा
नितेन्द्र पाल सिंह—डीआईजी पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर
बीलदेव प्रसाद शर्मा—रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर
सुभाष चंद शर्मा—। रजिस्ट्र्रार बृज विश्वविद्यालय भरतपुर
विनोद कुमार पुरोहित—सचिव पाठय पुस्तक मंडल
नीतू यादव—उपायुक्त नगर निगम अजमेर
अल्का विश्नोई—उप निदेशक डीएलबी—बीकानेर
मुनीदेव यादव—उपखंड अधिकारी वैर भरतपुर
सैयद शीराज अली जैदी—प्रबंधक रवीन्द्र मंच जयपुर
श्यामा राठौड—आयुक्त नगर परिषद ब्यावर—अजमेर
राहुल सैनी—उपखंड अधिकारी चूरू
जेपी बैरवा—उपखंड अधिकारी मकराना—नागौर
अनीता कुमारी खटीक—आयुक्त नगर परिषद दौसा
उपेन्द्र कुमार शर्मा—उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर
जयंत कुमार—उपखंड अधिकारी चाकसू—जयपुर—।।।
गजेन्द्र सिंह—उपायुक्त नगर निगम कोटा
जयपुर शहर में इनको यहां लगाया
राजेन्द्र सिंह चारण—एडीएम—।। जयपुर
अशोक कुमार शर्मा—एडीएम—।।। जयपुर
दीपाली भगोतिया—उपायुक्त हैरिटेज नगर निगम जयपुर
मनीषा लेघा—उपायुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज
शिप्रा शर्मा—उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर
राधिका देवी—उपायुक्त—जयपुर नगर निगम ग्रेटर
नीलिमा तक्षक—ओएसडी—जेसीटीसीएल जयपुर