Paper Leak: 16 examinees debarred for life, till now 62 for service | RPSC Paper Leak: 16 अभ्यर्थी और फर्जी परीक्षार्थी आजीवन डिबार, अब तक 62
जयपुरPublished: Dec 27, 2022 10:58:21 am
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: आरपीएससी ने सामान्य ज्ञान पेपर लीक प्रकरण में सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने 21 से 26 दिसंबर के बीच हुई परीक्षा के दौरान 8 मूल अभ्यर्थियों और उनके स्थान पर परीक्षा देने वाले 8 फर्जी परीक्षार्थियों को आजीवन डिबार कर दिया है। इससे पहले 24 दिसंबर को पेपर लीक मामले में उदयपुर में पकड़े गए 46 अभ्यर्थियों को भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार किया गया था।
,,
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: आरपीएससी ने सामान्य ज्ञान पेपर लीक प्रकरण में सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने 21 से 26 दिसंबर के बीच हुई परीक्षा के दौरान 8 मूल अभ्यर्थियों और उनके स्थान पर परीक्षा देने वाले 8 फर्जी परीक्षार्थियों को आजीवन डिबार कर दिया है। इससे पहले 24 दिसंबर को पेपर लीक मामले में उदयपुर में पकड़े गए 46 अभ्यर्थियों को भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार किया गया था।