Bikaner News: गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित बीकानेर की झांकी को प्रदेश में मिला स्थान, जानें कौनसे नंबर पर रहा?

Last Updated:February 18, 2025, 08:16 IST
Bikaner News: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित बीकानेर जिले की झांकी को प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान मिला है. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्…और पढ़ें
बीकानेर जिले की झांकी प्रदेश में तीसरे नंबर पर रही
हाइलाइट्स
बीकानेर की झांकी को गणतंत्र दिवस पर तीसरा स्थान मिला.बांसवाड़ा और डूंगरपुर की झांकी क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं.बीकानेर की झांकी में रामपुरिया हवेलियों और सौर ऊर्जा का प्रदर्शन किया गया.
बीकानेर. उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित बीकानेर जिले की झांकी प्रदेश में तीसरे नंबर पर रही. वहीं प्रदेश स्तर पर बांसवाड़ा की झांकी पहले और डूंगरपुर की झांकी दूसरे नंबर पर रही. इन झांकी में बीकानेर का तीसरे नंबर होने पर शहरवासियों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है. इस झांकी में पूरे बीकानेर की झलक दिखाई देती है.
आपको बता दें, कि झांकी का मुख्य भाग रामपुरिया हवेलियों की तर्ज पर तैयार किया गया. इसे सोलर पार्क, एक पेड़ मां के नाम और हेरिटेज सिटी की थीम पर तैयार किया गया. सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ इसे जीएसएस से जोड़ा गया और इसके माध्यम से स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई करते हुए प्रदर्शित किया गया. इसमें अमृत सरोवर भी दर्शाया गया. वहीं हेरिटेज थीम पर बीकानेर की हवेलियां, रोबीले, पापड़, भुजिया, कशीदाकारी, नृत्य करते ऊंट, उस्ता कला, झरोखे सहित 14 प्रमुख विशेषताओं को दर्शाया गया. इसमें बीकानेरी पाटा, लक्ष्मीनाथ मंदिर, बीकाजी की टेकरी, पुराने शहर के सब्जी बाजार आदि के जीवंत मॉडल प्रस्तुत किए गए. इसके साथ ही बीकानेर को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई बीकानेर विकास प्राधिकरण की सौगात को भी शामिल किया गया.
हजार हवेलियों का बोला जाता है शहरआपको बता दें, कि बीकानेर खान पान के अलावा पर्यटन की दृष्टि से काफी प्रसिद्ध है. यहां हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. वे यहां के किले, धोरे तथा राजा महाराजा से जुड़ी चीजों को देखने के लिए आते है. यहां की कला और संस्कृति भी काफी प्रसिद्ध है और इस इलाके की ग्रामीण पर्यटन भी अपनी दृष्टि से काफी अलग है. साथ ही यहां हवेलियां पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा हैं इसलिए इसे हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है.
जिले कलेक्टर ने दी जानकारीजिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 08:16 IST
homerajasthan
गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित बीकानेर की झांकी को प्रदेश में मिला स्थान