राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल आएंगी राजस्थान, विधानसभा में होगा पहला संबोधन, आठवें सत्र की होगी शुरुआत

हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा अपडेट
14 से शुरू हो रहा विधानसभा का सत्र
इस बार 37 विधायक नहीं पूछ पाएंगे प्रश्न
जयपुर. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly Session) की बैठक 14 जुलाई से शुरू होने जा रही है. यह विधानसभा का आठवां सत्र है. इस बार के सत्र में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विधानसभा में पहला संबोधन होगा. 14 जुलाई से शुरू होने वाली बैठक को 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र माना जा रहा है. राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनावी साल होने के कारण विधानसभी की इस बैठक को अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बिना सत्रावसान के लगातार तीसरी बार सदन की बैठक बुलाई है. आपको बता दें कि विधानसभा सत्र का सत्रावसान नहीं करके लगातार सत्र बुलाने की परंपरा गहलोत सरकार के राजनीतिक संकट काल 2020 से शुरू हुई थी. पायलट गुट की बगावत के कारण प्रदेश में गहलोत सरकार के लिए सियासी संकट की स्थिति बन गई थी, जिससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तब विधानसभा का सत्र शॉर्ट नोटिस पर बुलाना चाहते थे. लेकिन तब राजभवन की ओर से इसकी इजाजत नहीं दी गई थी.
इसके कारण राजभवन और सरकार के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और उसके बाद से ही प्रदेश सरकार ने बजट सत्र को राज्यपाल से आहूत कराने की परंपरा बना ली. भाजपा विधायकों का आरोप है कि साल 2021 में भी बजट सत्र को गहलोत सरकार ने विधानसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करके जनवरी 2022 तक निरंतर रखा था. अब एक बार फिर से सरकार विपक्ष और जनता से जुड़े मुद्दों से बचने के लिए बिना सत्रावसान करे विधान सभा की बैठक बुलाने जा रही है.
.
Tags: Assembly Session, CM Rajasthan, Rajasthan Assembly, Rajasthan government, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 13:49 IST