सितारे जमीन पर! ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में दिखा ग्लैमर का तड़का, ब्लैक लुक में रेखा ने गिराईं बिजलियां

Last Updated:November 29, 2025, 13:09 IST
मनीष मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की प्रीमियर नाइट सितारों से सजी रही. इस फिल्म से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है. मनीष मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की प्रीमियर नाइट सितारों से सजी रही. इस फिल्म से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है. मनीष मल्होत्रा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में फातिमा सना शेख और विजय वर्मा ने लीड रोल अदा किया है. शायरी से सजी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है.

फिल्म के प्रीमियर नाइट में करण जौहर, रेखा, शबाना आजमी जैसे बड़े नाम शामिल हुए. फिल्म के प्रीमियर के लिए रेड कार्पेट पर सितारे जमीन पर उतरे. ज्यादातर एक्टर्स ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने थे. वहीं कुछ ने व्हाइट पहना था.

रेखा ने मनीष मल्होत्रा के डेब्यू प्रोडक्शन ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग पर काले रंग की साड़ी में सबका ध्यान खींचा. रेखा का इवेंट में डीवा अंदाज दिखा.

इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं. प्रीमियर में जाह्नवी कपूर का भी ऑल ब्लैक अंदाज दिखा. वो ब्लैक वेलवेट जैकेट और पैंट्स में बेहद स्टाइलिश नजर आईं.
Add as Preferred Source on Google

दिशा पाटनी ने ब्लैक ड्रेस में ग्लैमरस लुक से सबको चौंका दिया. वो ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं.

नेहा धूपिया ब्लैक पैंटसूट और शीयर पोल्का डॉट टॉप में शिक अंदाज में इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं. उन्होंने ब्लैक क्लच कैरी किया था.

काजोल ब्लैक सिल्क साड़ी और लेस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने बालों में सॉफ्ट कर्ल्स रखे थे.

शनाया कपूर ब्लैक टॉप और कैप्री पैंट्स में स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. उन्होंने साथ में ऑफ व्हाइट बैग कैरी किया.

जोया अख्तर ब्लैक और सिल्वर लॉन्ग ड्रेस में बोहो लुक में दिखीं. उन्होंने लॉन्ग ब्लैक ड्रैस में इवेंट अटेंड किया.

फातिमा सना शेख अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर व्हाइट लेस साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में बेहद खूबसूरत नजर आईं.

विजय वर्मा ब्लैक लॉन्ग जैकेट और मैचिंग पैंट्स में डैपर लुक में दिखे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 29, 2025, 13:09 IST
homeentertainment
सितारे जमीन पर! ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में दिखा ग्लैमर का तड़का



