Parent Organizations Came Out In Protest Against The Opening Of The Sc – स्कूल खोले जाने के विरोध में उतरे अभिभावक संगठन

दी आंदोलन की चेतावनी
कहा, पहले वैक्सीनेशन करवाए सरकार
फीस मुद्दे को सुलझाने की भी मांग
जयपुर, 24 जुलाई
राज्य सरकार की ओर से स्कूल खोले जाने को लेकर की जा रही तैयारियों का विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश के अभिभावक संगठन लामबंद हो गए है और उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार पहले वैक्सीनेशन करवाए फिर स्कूल खोले यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो अभिभावकों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना होगा। राजस्थान अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा, अभिभावक एकता संघ राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय, ऑल राजस्थान पेरेंट्स फोरम के अध्यक्ष सुनील यादव ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कि सरकार पहले बच्चों का वैक्सीनेशन करवाए। उनका कहना था कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों से हाथ खींच रही है और जानबूझ कर बच्चों और उनके माता पिता की जान जोखिम में डाल रही है।
अभिभावक एकता संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने सरकार की नीति और नियत पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा कि शिक्षामंत्री सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी फीस एक्ट 2016 को लागू नहीं करवा पाए और दूसरी तरफ निजी स्कूल की एसोसिएशन के दबाव में जल्दबाजी में स्कूल खोले जाने की घोषणा करते हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना के तहत फीस एक्ट 2016 के तहत फीस का निर्धारण करवाना चाहिए। राजस्थान अभिभावक संघ के प्रवक्ता ईशान शर्मा ने कहा कि डोटासरा एक तरफ आठवीं क्लास तक की टीसी की अनिवार्यता हटाते हैं, फिर निजी स्कूलों के दबाब में आदेश वापस लेते हैं। उनके यह आदेश अभिभावकों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रहे हैं।