Rajasthan
Parents are finding out through aptitude test | मेरा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा..एप्टीट्यूट टेस्ट से पता लगा रहे पेरेंट़्स
जयपुरPublished: May 18, 2023 09:17:00 pm
बच्चा डॉक्टर बनेगा या इंजीनियर। अ भिभावक बचपन से ही बच्चों के लिए सपने देख लेते हैं। इतना ही नहीं, उन सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ाई का दवाब बनाना शुरू कर देते हैं।
जयपुर। बच्चा डॉक्टर बनेगा या इंजीनियर। अभिभावक बचपन से ही बच्चों के लिए सपने देख लेते हैं। इतना ही नहीं, उन सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ाई का दवाब बनाना शुरू कर देते हैं। नजीता यह निकलता है कि बच्चा न अ भिभावकों के सपने को पूरा कर पाता न ही अपनी प्रतिभा को निखार पाता है।