मां- बाप हैं सुपरस्टार, बहन- भाई भी सिनेमा में करते काम, फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाला ये स्टार किड खुद नहीं बन पाया हीरो

Last Updated:April 14, 2025, 17:57 IST
क्या आप किसी एक ऐसे स्टार किड के बारे में जानते हैं, जिसके मां- बाप और भाई बहन तक सिनेमा में काम करते हैं. लेकिन वो खुद एक अभिनेता नहीं बन सका और हमेशा खुद को लाइमलाइट से दूर रखता है.
हाइलाइट्स
चमक- दमक से दूर रहते हैं विवानविवान ने धीरे-धीरे खुद को लाइमलाइट से दूर किया हैविवान का हीरो बनना सपना ही नहीं था
नई दिल्लीः बॉलीवुड की दुनिया में, जहां स्टारडम अक्सर परिवार में चलता है, यह आश्चर्यजनक है जब कोई मजबूत फिल्मी बैकग्रांउड वाला व्यक्ति शांत रास्ता अपनाने का फैसला करता है. लेकिन यहां हम एक ऐसे स्टार किड के बारे में बता रहे हैं जिसके मां- बाप का शुरुआत से लेकर ढलती उम्र के पढ़ाव में भी सिनेमा में एक्टिव हैं लेकिन बेटे ने उनके नाम का कोई फायदा नहीं उठाया.
दरअसल, यहां हम जाने- माने मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे विवान शाह के बारे में बात कर रहे हैं. उनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा, क्योंकि वो चकाचौंध भरी दुनिया से दूर जो रहते हैं. प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े नामों के साथ डेब्यू करने और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम करने के बावजूद, विवान ने धीरे-धीरे खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया है.
भारतीय सिनेमा और रंगमंच के दिग्गजों के परिवार से विवान बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक से आते हैं. फिर भी लोग शायद ही उनके बारे में जानते होंगे. बता दें कि उनके पिता नसीरुद्दीन शाह और मां रत्ना पाठक शाह, दोनों ही फिल्म और थिएटर इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वहीं दूसरी ओर उनके भाई इमाद शाह एक संगीतकार और अभिनेता हैं, और बहन हीबा शाह भी एक अभिनेत्री हैं.
जबकि विवान के खून में अभिनय था, लेकिन वो सिल्वर स्क्रीन का सपना देखकर बड़ा नहीं हुआ. वास्तव में, उनका शुरुआती जीवन उद्योग की चमक-दमक से बहुत दूर था. अभिनय कभी भी उनके फ्यूचर प्लानिंग में नहीं था. कई स्टार किड्स के विपरीत, विवान ने कभी भी अभिनेता बनने का सपना नहीं देखा. उन्होंने अपने स्कूल के अधिकांश साल फिल्मी दुनिया से दूर बिताए. इंडियन एक्सप्रेस के साथ पिछले साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘मैं अभिनय को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए लड़खड़ा गया, इसकी कभी प्लानिंग नहीं बनाई थी.’ उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगा कि उनका करियर अकेडमिक पर आधारित होगा. उन्होंने कहा कि वहां, यह कहना फैशनेबल नहीं था कि आप एक अभिनेता बनना चाहते हैं.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 14, 2025, 17:57 IST
homeentertainment
मां- बाप हैं सुपरस्टार, फिर भी खुद हीरो नहीं बना ये फेमस स्टार किड