Rajasthan
Parents could not see daughter’s love killed her by drowning in pond | मां-बाप नहीं देख पाए बेटी का प्रेम संबंध और फिर कर दिया खौफनाक काम, पहुंची पुलिस तो हुआ खुलासा
जयपुरPublished: Apr 21, 2023 08:05:42 am
बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र के जगदेववाला में सप्ताहभर पहले पानी के कुंड में मृत मिली युवती की हत्या की गई थी। यह ऑनर किलिंग का मामला निकला हैं।
बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र के जगदेववाला में सप्ताहभर पहले पानी के कुंड में मृत मिली युवती की हत्या की गई थी। यह ऑनर किलिंग का मामला निकला हैं। युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके मां-बाप को गिरफ्तार किया है। युवती के सिर पर चोटों के निशान से पुलिस को हत्या का संदेह हुआ। जबकि पानी के कुंड से शव बरामद होने पर परिजनों ने युवती के आत्महत्या की होना बताया था।