Health
बूढ़े हो गए हैं माता-पिता? नहीं पता कैसे रखें ख्याल? डॉक्टर ने दिया जरूरी सुझाव, हमेशा रहेंगे हैप्पी-हेल्दी
Tips To Take Care Of Elderly: बदलती लाइफस्टाइल में लोगों के पास इतना वक्त नहीं होता कि वे घर वालों के लिए समय निकाल पाएं. ऐसे में अगर घर का कोई सदस्य, खासतौर पर बूढ़े होते माता-पिता बीमार पड़ जाएं या परेशानियों से घिर जाएं तो यह एक बड़ी समस्या वाली बात हो सकती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के बुजुर्ग बेहतर जीवन जियें और खुशहाल और हेल्दी रहें तो आप इसके लिए कुछ जरूरी बातों को अपना सकते हैं. इस विषय पर एम्स की मेडिसिन और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका सहरावत ने कुछ जरूरी टिप्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इन टिप्स की मदद से आप घर के बुर्जुगों की बेहतर तरीके से देखभाल कर सकते हैं.