करौली में हल्की बारिश से आमजन को मिली गर्मी से राहत, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

मोहित शर्मा/करौली. राजस्थान के करौली में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी से आमजन को आज थोड़ी बहुत राहत मिल पाई है. देर शाम हुई हल्की बारिश के चलते क्षेत्र में मौसम सुहावना बना हुआ है और ठंडी ठंडी हवा चल रही है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से करौली में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में आज हुई हल्की बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार करौली में मानसूनी सीजन में भले ही अच्छी बारिश हुई हो. लेकिन पिछले कुछ दिनों से करौली और यहां के आसपास के क्षेत्रों में बहुत ही कम मात्रा में बारिश की मात्रा दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस पंचायत का अनोखा है इतिहास, 25 साल तक नहीं हुआ कोई पुलिस केस
जानिए आगे क्या रहेगा मौसम का हाल
ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के डॉ एम. के. नायक ने बताया कि फिलहाल करौली में अधिकतर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है. जो आगे आने वाले दिनों में भी बनी हुई है. उन्होंने बताया कि आज दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और रात में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. इसके साथ क्षेत्र में औसत हवा की गति 13.0 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतम सापेक्ष आर्द्रता 63 प्रतिशत न्यूनतम सापेक्ष आर्द्रता 46 प्रतिशत रहने की संभावना है.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 22:22 IST