National

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: परीक्षा पे चर्चा से गायब होगा सारा स्ट्रेस, बस सुन लें यह खास धुन

Last Updated:February 10, 2025, 09:40 IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आज 10 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के साथ इंटरैक्शन करेंगे. …और पढ़ेंपरीक्षा पे चर्चा आज, 5 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स से बात करेंगे पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह 8वां संस्करण है

हाइलाइट्स

परीक्षा पे चर्चा 2025 आज 10 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है.पीएम मोदी 5 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स से बात करेंगे.कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सुबह 11 बजे से होगा.

नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates). ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन आज यानी 10 फरवरी, 2025 (सोमवार) को नई दिल्ली में किया जा रहा है. परीक्षा पे चर्चा का लाइव टेलीकास्ट सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को खास टिप्स देते हैं. इसके साथ ही वह स्टूडेंट्स के अभिभावकों और शिक्षकों से भी इंटरैक्शन करते हैं. ‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह 8वां संस्करण है.

इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का फॉर्मेट बदला गया है. पीएम मोदी (PM Modi Pariksha Pe Charcha) के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों की 12 शख्सियतें को भी पीपीसी 2025 में शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, पीएमओ यूट्यूब चैनल, शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही कई स्कूलों में भी टीवी या प्रोजेक्टर के जरिए बच्चों को यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: स्ट्रेस को करो बाय-बायपरीक्षा पे चर्चा 2025 से पहले MyGov ने एग्जाम सीजन सॉन्ग ‘करो स्ट्रेस को बाय-बाय’ रिलीज किया है. इस गाने के बोल्ड लिरिक्स से स्टूडेंट्स एनर्जी के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: टीजर से हुई थी शुरुआतकुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का टीजर जारी किया था (Pariksha Pe Charcha 2025 Teaser). इसे शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया था. इसमें कार्यक्रम की झलक दिखाई गई थी.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: टूट गया हर रिकॉर्डशिक्षा मंत्रालय ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 कार्यक्रम से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए हैं. इनके अनुसार, पीपीसी 2025 ने पिछले सभी संस्करणों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल 5 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इसमें रुचि दिखाई है.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: कार्यक्रम में आएंगे 12 स्पीकरपीएम मोदी के नेतृत्व वाले इस कार्यक्रम में पहली बार सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, अवनि लेखरा, रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, फूडफार्मर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी और राधिका गुप्ता जैसी कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी.

परीक्षा पे चर्चा 2025 लाइव अपडेट: परीक्षा पे चर्चा कहां देखें?पीपीसी 2025 को शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, mygov India, पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल, दूरदर्शन और रेडियो चैनल सही सभी सरकारी पोर्टल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: परीक्षा पे चर्चा में क्या होगा?परीक्षा पे चर्चा 2025 को कई एपिसोड्स में बांटा जाएगा. इनके जरिए स्टूडेंट्स को जिंदगी जीने और सीखने के जरूरी पहलुओं पर गाइडेंस दिया जाएगा. हर एपिसोड कुछ प्रमुख विषयों पर आधारित होगा-

खेल और अनुशासन – एम.सी. मैरी कॉम, अवनि लेखरा और आईएएस सुहास एलवाई अनुशासन के जरिए गोल्स सेटिंग, फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर चर्चा करेंगे.

मेंटल हेल्थ – बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इमोशनल वेलनेस और सेल्फ एक्सप्रेशन के महत्व पर फोकस करेंगी.

न्यूट्रिशन – एक्सपर्ट शोनाली सभरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमतसिंग्का (फूड फार्मर) हेल्दी ईटिंग हैबिट्स, नींद और ओवरऑल वेल-बीइंग के बारे में बताएंगे.

टेक्नोलॉजी एंड फाइनेंस – गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और राधिका गुप्ता टेक्नोलॉजी को लर्निंग टूल और फाइनेंशियल लिटरेसी की तरह इस्तेमाल करना सिखाएंगे.

रचनात्मकता और सकारात्मकता – विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर स्टूडेंट्स को पॉजिटिविटी विकसित करने और नकारात्मक विचारों को मैनेज करने के लिए इंस्पायर करेंगे.

माइंडफुलनेस और मेंटल पीस – सद्गुरु मेंटल क्लैरिटी और फोकस के लिए प्रैक्टिकल माइंडफुलनेस की टेक्नीक्स बताएंगे.

सक्सेस स्टोरी – यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, क्लैट, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई और पीपीसी के पिछले प्रतिभागियों के टॉपर्स बताएंगे कि पीपीसी ने उनकी तैयारी और माइंडसेट को कैसे बदला.

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates: पहली बार कब हुई थी परीक्षा पे चर्चा?पीपीसी का पहला संस्करण 2018 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. पिछले साल यह कार्यक्रम भारत मंडपम, प्रगति मैदान के टाउन हॉल में हुआ था.


First Published :

February 10, 2025, 07:44 IST

homecareer

परीक्षा पे चर्चा आज, 5 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स से बात करेंगे पीएम मोदी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj