Parineeti Chopra And Raghav Chadha Engagement Sharwanand and Rakshitha Reddy Marriage In Jaipur | Celebrity Wedding In Jaipur: परिणीति चोपड़ा से पहले शारवानंद-रक्षिता की शादी से गुलजार हुई गुलाबी नगरी
जयपुरPublished: Jun 04, 2023 04:49:39 pm
Celebrity Wedding In Jaipur: साउथ के जाने-माने एक्टर शारवानंद शनिवार को रक्षिता रेड्डी (Sharwanand-Rakshita) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होने रक्षिता के साथ दक्षिण के रीति रिवाज के साथ कूकस (Pink City) के लीला पैलेस होटल में धूमधाम से शादी की है।
Sharwanand and Rakshitha Reddy
Celebrity Wedding In Jaipur: साउथ के जाने-माने एक्टर शारवानंद शनिवार को रक्षिता रेड्डी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होने रक्षिता के साथ दक्षिण के रीति रिवाज के साथ कूकस के लीला पैलेस होटल (Leela Palace Hotel) में धूमधाम से शादी की है। इससे पहले उन्होने शुक्रवार को अपनी शादी की दूसरी रस्मों को मौज मस्ती के साथ निभाया। विवाह समारोह में इंडस्ट्री के जाने माने कई अभिनेताओं सहित प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर्स ने भी हिस्सा लिया।