Jaipur News: शादियों में नहीं रुकेगी बिन्दोली, दूल्हे को घोड़ी नहीं चढ़ने दिया तो होगा एक्शन

जयपुर. दलितों के शादी (Dalit Marriage) समारोह में बिन्दोली रोकने, दूल्हे को घोड़ी नहीं चढ़ने देने जैसे मामलों पर पुलिस मुख्यालय (PHQ) एक्शन में है. पुलिस मुख्लाय द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को एक सर्क्यूलर जारी किया है, जिसमें एक घटनाओं को होने से पहले रोकने और होने के बाद कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कुछ जिलों में पिछसे दिनों दलित वर्ग के विवाह समारोह में बिन्दोली रोकने, दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने देने, बरातियों से मारपीट करने और बैण्ड नहीं बजाने देने जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है. इस प्रकार के कृत्य ( अस्पृश्यता). संविधान के अनुच्छेद 17 का उल्लघंन है और गैर कानूनी भी.
सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसे कृत्यों को रोकना पुलिस का उत्तरदायित्व है. सरकार द्वारा दलितों के अधिकारों की रक्षा और उन पर अन्य सामाजिक वर्गों द्वारा किए जाने वाले अत्याचारों पर प्रभावी रोकथाम के लिए अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 तथा अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन अधिनियम 2015 एवं 2018″ लागू किया गया है. ऐसी घटनाओं को घटित होने से रोकने के लिए और ऐसी घटनाऐं घटित होने के बाद कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
PHQ ने जारी किया सर्क्यूलर
सर्क्यूलर में कहा गया है कि ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए एसपी अपने सभी थानाधिकारियों को निर्देशित करें कि उनके थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां पर दलित वर्ग और अन्य सामाजिक वर्गों में किसी प्रकार का विवाद चल रहा है. वहां विवाह समारोह, बारात या बिन्दोली के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित होने का अंदेशा होने पर संदिग्धों के खिलाफ पूर्व से ही निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए. इसके अलावा बीट स्तर पर जानकारी जुटाई जाए कि भविष्य में किन-किन दलित परिवारों के घर पर शादी का कार्यक्रम है और दलित वर्ग की शादी के दिन सद्भावना के साथ बिन्दोली निकाले जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए.
सभी बीट कांस्टेबल अपने क्षेत्रों के पंच,सरपंच,पार्षद सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र और सम्बन्धित समुदायों के साथ समन्वय कर इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मीटिंग लेकर इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए प्रयास करें. सभी समुदायों के नागरिकों को भी सम्बन्धित कानूनों के बारे में शिक्षित किया जाए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 6 लाख कैश से भरा ATM बदमाशों ने उखाड़ा, फिर गाड़ी में लाद कर हुए फरार
दोषियों को गिरफ्तार करेगी पुलिस
किसी घटना होने की सम्भावना होने पर तुरन्त सम्बन्धित थाना और पुलिस अधिकारियों को सूचित किया जाए. इन उपायों के बाद भी अगर ऐसी घटना घटित हो जाएं तो जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करें. कानून-व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाए. इस प्रकार की घटनाओं के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए साथ ही अनुसंधान भी निर्धारित समय में पूरा किया जाए.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Jaipur news, Marriage, Rajasthan news