राघव चड्ढा से उम्र में बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, नेता से नहीं करना चाहती थीं शादी, फिर ऐसे बजी दिल में घंटियां

Last Updated:October 19, 2025, 17:13 IST
परिणीति चोपड़ा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. छोटी दिवाली के मौके पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. राघव चड्ढा पापा बन गए हैं और इस गुनड्यूज को खुद उन्होंने ही सुनाया. चलिए बताते हैं आखिर राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा उम्र में कितनी बड़ी हैं और दोनों की लवस्टोरी.
परिणीति चोपड़ा शादी के दो साल बाद मां बन गई हैं. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. छोटी दिवाली पर एक्ट्रेस के घर नन्हे राजकुमार ने जन्म दिया है. खुद पापा राघव चड्डा ने इंस्टाग्राम पर इस गुडन्यूज को सुनाया.
परिणीति चोपड़ा अक्टूबर 2025 में ही मुंबई से दिल्ली आई थीं. उनकी डिलीवरी भी ससुराल यानी दिल्ली में ही हुई हैं. एक्ट्रेस ने आप नेता राघव संग साल 2023 में शादी रचाई थी. चलिए इस खुशी के मौके पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की उम्र में कितना अंतर है, दोनों की लवस्टोरी और खास बातें बताते हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव की लवस्टोरी की शुरुआत लंदन से हुई. दोनों एक बार अलग अलग कैटगरी में अवॉर्ड लेने के लिए कॉलेज में साथ गए थे. दोनों के बातचीत परिणीति के चलते शुरू हुई. दरअसल एक्ट्रेस का भाई राघव के बड़े फैन है. ये बात इश्कजादे एक्ट्रेस ने बताई और फिर यहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई.
पहली मुलाकात के बाद राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा को ब्रेकफास्ट के लिए इनवाइट किया. अगर आप सोच रहे हैं कि अगली ही मुलाकात बहुत ही रोमांटिक हुई..तो ऐसा नहीं था. क्योंकि दोनों ही अपने अपने दोस्तों के साथ इस ब्रेकफास्ट में शामिल हुए.
राघव चड्ढा शर्मिले और शांत स्वभाव के हैं. यही चीज परिणीति चोपड़ा को प्रभावित कर गई. मन ही मन में उन्हें ये लगने लगा कि राघव चड्ढा उनके टाइप के हैं. जब परिणीति चोपड़ा घर आईं तो उन्होंने सबसे पहले राघव चड्ढा के बारे में गूगल किया. तब पता चला कि नेता साहब भी सिंगल हैं. बस तभी उन्होंने सोच लिया था कि वह शादी तो उनसे ही करेंगी.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जब लंदन से लौटे तो दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली और समय के साथ साथ गहरी होती चली गई. कपल ने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे दोनों अपनी सिक्योरिटी को छोड़कर छिप छिपकर गुरुद्वारे जैसी शांत जगह पर जाते थे.
बस इस तरह दोनों में प्यार हो गया और 13 मई 2023 को दिल्ली में राघव संग परिणीति चोपड़ा ने सगाई की. इसके बाद 24 सितंबर 2023 को दोनों ने उदयपुर के लीला पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की. जहां तमाम नेता और सेलेब्स पहुंचे थे.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की उम्र की बात करें तो एक्ट्रेस पति से उम्र में बड़ी हैं. जी हां, परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 में हुआ. तो राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर 1988 में हुआ. वैसे तो दोनों ही 36 साल के हैं. मगर पूरा हिसाब किताब देखें परिणीति चोपड़ा पति से 22 दिन बड़ी हैं.
ये बात भी सच है कि शादी से पहले एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने कहा था कि वह कभी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करेंगी. मगर उनकी किस्मत में एक नेता ही लिखे थे जिन्हें उन्होंने खुद चुना.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 19, 2025, 17:13 IST
homeentertainment
राघव से उम्र में बड़ी हैं परिणीति चोपड़ा, नेता से नहीं करना चाहती थीं शादी