Entertainment
parineeti chopra raghav chadha first wedding photo | Parineeti-Raghav Wedding First Photo: मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां, परिणीति की पति राघव संग पहली तस्वीर आई सामने

मुंबईPublished: Sep 25, 2023 08:06:52 am
Parineeti-Raghav Wedding First Pic: रविवार 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हुई। अब दोनों की साथ में तस्वीरें सामने आई हैं।
सात जन्मों के लिए राघव चड्ढा की हुई परिणीति चोपड़ा
Parineeti-Raghav wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा ने उदयपुर के द लीला पैलेस में हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। शादी का मोहरत रविवार दिन में रखा गया था उसके बाद शाम को परिवार और दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। अब वहीं से दोनों की साथ में फोटो सामने आई हैं इसमें परिणीति बला सी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होने शिमरी पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है वहीं गले में एक भारी नेकलेस पहना हुआ है और हाथों में चूड़ियां भी पहनी हुई है।