Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding card out all details here | 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा बनेंगी राघव की दुल्हनिया; 3.3o PM पर जयमाला, 4 बजे फेरा, जानें एक-एक पूरी डिटेल

Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा की शादी की डिटेल्स सामने आ गई हैं। इन दिनों के शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं…
खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस महीने (सितंबर) में शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में होंगी। कहा जा रहा है कि रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी।
परिणीति (Parineeti Chopra Wedding) और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके अनुसार, राघव की तरफ के सभी फंक्शन उदयपुर के ताज लेक पैलेस में होंगे और वहीं परिणीति के सभी फंक्शन लीला पैलेस में होंगे।
परिणीति-राघव (Raghav Chadha Marriage) की शादी के वायरल कार्ड के मुताबिक, 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी। साथ ही मेहमानों के लिए वेलकम लंच होगा। वहीं शाम के समय 90’s की बॉलीवुड थीम पर पार्टी होगी।
वहीं 24 सिंतबर की दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की ताज लेक पैलेस में सेहराबंदी होगी। सेहराबंदी के बाद 2 बजे तक ताज लेक पैलेस से राघव चड्ढा की बारात निकलेगी।
Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी की सेरेमनी लीला पैलेस में 3 बजे से चालू होंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 3.30 बजे जयमाला होगी। फिर 4 बजे परिणीति और राघव चड्ढा फेरे लेंगे। 6 बजे तक दुल्हन की विदाई हो जाएगी।
24 सितंबर की रात को 8 बजे से कोर्टयार्ड में मेहमानों के लिए रिसेप्शन सेरेमनी रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 सितंबर को राघव और परिणीति ने चंडीगढ़ के ताज होटल में भी रिसेप्शन रखी है। जहां बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं के शामिल होने की खबरें हैं। हालांकि, परिणीति और राघव ने अभी तक अपनी शादी की डेट को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है। बता दें, कपल ने इसी साल मई के महीने में अचानक सगाई करके हर किसी को शॉक कर दिया था।
दिल्ली में की थी कपल ने सगाई
नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में इस कपल ने 13 मई को इंगेजमेंट का आयोजन किया गया। उसके बाद राघव और परिणीति को उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन्स का दौरा करते देखा गया।