Dausa News: 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मजदूर, तुरंत आया JCB, एक घंटे की खुदाई का हुआ ऐसा अंजाम

दौसा: राज्य में लावारिस खुले बोरवेलों पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें बेकार नजर आ रही है. कहीं ना कहीं से बोरवेल में गिरने के हादसे सामने आते ही रहते हैं. ताजा मामला दौसा के लालसोट से सामने आया है. यहां रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के राणौली गांव में एक मजदूर की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई. काम करने के दौरान शख्स का हाथ बाकी मजदूरों से छूट गया और वो एक सौ साठ फीट गहरे बोरवेल में गिर गया.
काम करने वाले मजदुर का नाम रामनिवास मीना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रामनिवास बोरवेल के पास ही काम कर रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो सीधे बोरवेल में जा गिरा. युवक के गिरने की कहबर से गांव में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई. मौके पर बिछ्या सरपंच विष्णु शर्मा सहित तहसीलदार मदनलाल मीना भी पहुंचे. इसके बाद तत्काल जेसीबी बुलाकार रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
एक घंटे बाद मिला युवकयुवक के बोरवेल में गिरने के बाद तुरंत मौके पर जेसीबी को बुलाया गया. एक घंटे तक बोरवेल के आसपास खुदाई की गई. इसके बाद युवक को बोरवेल से बाहर निकाला जा सका. बाहर निकलते ही युवक को तुरंत एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि एक सौ साठ फीट गहरे बोरवेल में एक घंटे फंसे रहने की वजह से उसे सांस लेने में समस्या हो रही थी. साथ ही उसे काफी चोटें भी आई थी.
बढ़ रहे हैं मामलेएक तरह जहां सरकार इस तरह के खतरनाक बोरवेल को ढंकवाने की मुहीम में जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह के हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले भी कई बार लोग इन खतरनाक बोरवेल में गिरकर अपनी जान गंवा चुके हैं. अब सरकार ने नियम बनाया है कि जिसकी भी जमीन पर मौजूद बोरवेल में कोई हादसा होगा, उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन का सारा खर्च भी जमीन मालिक से ही वसूला जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 14:58 IST