Entertainment
Parineeti chopra warns artists fan clubs for using her name praising m | परिणीति ने पुलिस में शिकायत करने की दी धमकी, हनीमून इंज्वाय करने के बीच इस बात पर फूटा गुस्सा

मुंबईPublished: Nov 26, 2023 11:47:15 am
Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन क्लब की क्लास लगाई है। परिणीति के नाम का इस्तेमाल कर उनके इंटरव्यू के गलत क्वोट शेयर कर रहे हैं। फैन क्लब के ऐसे पोस्ट शेयर करने पर एक्ट्रेस बहुत नाराज हुईं हैं।
Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का लोगों पर गुस्सा फूटा है, जो उनका नाम लेकर गलत बयानबाजी करते हैं। सोशल मीडिया पर परिणीति के नाम से कई फैन क्लब हैं, कुछ लोगों ने परिणीति के नाम का इस्तेमाल कर उनके इंटरव्यू के गलत क्वोट शेयर कर रहे हैं। फैन क्लब के ऐसे पोस्ट शेयर करने पर एक्ट्रेस बहुत नाराज हुईं हैं।