Entertainment
करण औजला संग परिणीति चोपड़ा की मस्ती, गाने पहले ललकारे पर थिरकीं, VIDEO वायरल
December 23, 2024, 19:35 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: परिणीति चोपड़ा पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ उनके कॉन्सर्ट में अपने फेमस गाने पहले ललकारे पर थिरकी. सोमवार 23 दिसंबर को मुंबई में औजला के कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर पहुंची एक्ट्रेस ने इवेंट से अपनी और सिंगर की कई तस्वीरें शेयर कीं. एक वीडियो में परिणीति और करण अमर सिंह चमकीला के गाने पहले ललकारे नाल पर थिरकते नजर आ रहे हैं. जहां करण औजला गाना गाते दिख रहे है, वहीं चोपड़ा अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं. दोनों स्टेज पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.