Parineeti Raghav Wedding: आज बंधेगे सात फेरों के बंधन में, नावों में जाएगी बारात, रॉयल होगा अंदाज
हाइलाइट्स
परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा शादी
राजस्थान के उदयपुर में लेंगे सात फेरे
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री कर रहे हैं शिरकत
उदयपुर. रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देश दुनिया में प्रसिद्ध हो चुके राजस्थान में आज एक और वीआईपी कपल सात फेरे लेगा. यह कपल है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा. दोनों की शादी विश्व प्रसिद्ध वेडिंग एवं ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन लेकसिटी उदयपुर में होगी. उदयपुर के लीला पैलेस में आज दोनों फेरे लेंगे. इस शादी में हर एक कार्यक्रम बिल्कुल अलग अंदाज में आयोजित किए जा रहे हैं.
राघव चड्ढा की बारात में शामिल होने वाले बाराती राजस्थानी साफे बांधेंगे. दोपहर 1 बजे होटल लेक पैलेस में सेहराबंदी होगी. उसके बाद दोपहर 2 बजे बारात लेक पैलेस से रवाना होगी. बारात नावों में सवार होकर लीला पैलेस जाएगी. दोपहर 3.30 बजे जयमाला का कार्यक्रम होगा. उसके बाद 4 बजे फेरे होंगे. शाम 6.30 बजे परिणीति की विदाई होगी. फिर रात को 8. 30 बजे रिसेप्शन का आयोजन होगा.
ये दिग्गज हस्तियां पहुंची हैं शादी में
राघव परिणीति की शादी में कई बॉवीवुड स्टार और दिग्गज राजनेता शिरकत करेंगे. शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी उदयपुर पहुंचेंगे. सीएम गहलोत शाम 5 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. वे वहां से रात 9 बजे विशेष विमान से जोधपुर के लिए रवाना होंगे. इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवत मान शनिवार को ही उदयपुर पहुंच चुके हैं. रविवार को सुबह मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा और संजय सिंह भी उदयपुर पहुंचे.
शनिवार रात को हुआ नवराज हंस नाइट का आयोजन
शनिवार रात को शादी के कार्यक्रमों की कड़ी में नवराज हंस नाइट का आयोजन किया गया. इस संगीत संध्या का मेहमानों ने देर रात तक आनंद उठाया. मेहमानों ने नवराज हंस की लाइव परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया. नवराज हंस की लाइव परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए. राघव परिणीति की शादी को देखते हुए झीलों की नगरी उदयपुर में वीवीआईपी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.
मेहमानों का अनूठे अंदाज में किया जा रहा है स्वागत
परिणीति और राघव की शादी में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए एयरपोर्ट पर खास इंतजाम किए गए हैं. यहां मेहमानों का अनूठे अंदाज में स्वागत किया जा रहा है. इस वीवीआईपी शादी के लिए लेक पैलेस और लीला पैलेस को खास अंदाज में सजाया गया है. दोनों होटल्स को शादी के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. शादी में आए अधिकतर मेहमान सोमवार को उदयपुर से रवाना होंगे.
.
Tags: Parineeti chopra, Raghav Chaddha, Rajasthan news, Royal wedding, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 12:55 IST