Politics
paris diamond league india murali sreeshankar created history to finishes third in long jump | डायमंड लीग : मुरली श्रीशंकर ने रचा इतिहास, लॉन्ग जंप में 8.09 मीटर की छलांग लगा जीता मेडल
Published: Jun 10, 2023 03:33:17 pm
भारत के स्टार लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर 8.09 मीटर की छलांग के साथ पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान रहे। उन्होंने पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम हासिल किया। श्रीशंकर पोडियम स्थान हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय है।
भारत के मुरली श्रीशंकर ने यहां पेरिस डायमंड लीग 2023 में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में 8.09 मीटर की प्रभावशाली कोशिश के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। मुरली ने अपने तीसरे प्रयास में शुक्रवार रात की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई। 8.09 मीटर के प्रयास ने उन्हें दूसरे स्थान पर रखा, केवल मौजूदा ओलंपिक और डायमंड लीग चैंपियन ग्रीस के मिल्टियाडिस टेंटोग्लू से पीछे, जिन्होंने 8.13 मीटर की छलांग के साथ पेरिस डायमंड लीग जीती।