48 की उम्र में शादी करेंगी सुष्मिता सेन! रखी ये बड़ी शर्त

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहती हैं। कई बार एक्ट्रेस से शादी को लेकर सवाल किए जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी और एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बात की। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने शादी करने के सवाल पर बात करते हुए कहा कि वो हमेशा से इसके लिए तैयार हैं। एक्स के साथ अपनी दोस्ती का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि दोस्ती में मर्यादा रखना बहुत जरूरी है। रोहमन शॉल से अपनी दोस्ती को सुष्मिता ब्लेसिंग मानती हैं।
शादी के लिए रखी ये शर्त
एक्ट्रेस का नाम कभी ललित मोदी (Lalit Modi) तो कई बार रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ जुड़ता है। 48 साल की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी शादी को लेकर बात की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता रखने पर भी बात की। एक्ट्रेस ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “बायोलॉजिकल क्लॉक हो या सोसायटी के मापदंड, ये कभी भी शादी करने का सही कारण नहीं होता है। जहां तक मेरा सवाल है, अगर सामने वाला सही है और मेरे लिए सही है, तो जरुर मैं शादी के बंधन में बंधन जाऊंगी।”