Parliament Budget Session: औरंगजेब, नागपुर और मणिपुर… संसद में होगा बवाल, किन मुद्दों पर होगा चर्चा? – parliament budget session manipur nagpur violence aurangzeb controversy pm modi rahul gandhi bjp congress

Live now
Last Updated:March 19, 2025, 11:09 IST
Parliament Budget Session: संसद में बजट सत्र के दूसरे भाग का आज छठवां दिन है. सत्र में कई मुद्दों पर गरमा-गरमी के आसार हैं. विपक्ष सरकार पर औरंगजेब मुद्दा, नागपुर हिंसा और मणिपुर हिंसा पर सरकार को घेरने की कोशि…और पढ़ें
संसद के बजट सत्र में किन खास मुद्दों पर आज हो सकती है चर्चा?
Parliament Budget Session: बजट सत्र के दूसरे भाग का छठवां दिन है. संसद में बीते दिन काफी गहमा-गहमी देखी गई. विपक्ष ज्वलंत मुद्दों जैसे कि नागपुर आगजनी, मणिपुर हिंसा, वक्फ बोर्ड बिल और औरंगजेब मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. वहीं, विपक्ष रेलवे को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.
आज राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो सकती है. संसद ने मंगलवार को अनुदानों की अनुपूरक मांगों को मंजूरी दे दी, जिसमें चालू वित्त वर्ष में 51,463 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च और 2025-26 के लिए मणिपुर बजट शामिल है. साथ ही, राज्यसभा ने चार विधेयकों को लोकसभा को लौटा दिया.
चार विधेयकों पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जवाब दिए जाने के बाद, राज्यसभा ने विनियोग विधेयक, 2025; विनियोग (संख्या 2) विधेयक, 2025; मणिपुर विनियोग (लेखानुदान) विधेयक, 2025; और मणिपुर विनियोग विधेयक, 2025 को लौटा दिया.
वहीं बेरोजगारी पर बोलते हुए विजय वसंत ने कहा, ‘बेरोज़गारी सिर्फ़ एक आंकड़ा नहीं है; यह एक वास्तविकता है जो देश भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है. सरकार द्वारा निरंतर विकास और सुधार के दावों के बावजूद, भारत में बेरोज़गारी दर चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है, जिसका अर्थव्यवस्था, ख़ास तौर पर हमारे युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों पर गंभीर असर पड़ रहा है.’
संसद बजट सेशन: लोकसभा में सुनिता विलियम्स की धरती पर वापसी पर चर्चा, राज्य सभा सेशन भी शुरू
Parliament Budget Session: लोकसभा के प्रश्नकाल में सुनिता विलियम्स की धरती पर वापसी पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालाय मंत्री/ केंद्रीय अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुनिता विलियम्स के वापसी को भारत के लिए गर्व का क्षण बताया. साथ ही भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन की बात की. सिंह ने सदन को चंद्रयान 4 और भारत अंतरिक्ष स्टेशन के बारे में जानकारी दी
Parliament Budget Session: बेरोज़गारी सिर्फ़ एक आंकड़ा नहीं है- कांग्रेस नेता
संसद बजट सेशन: बेरोज़गारी सिर्फ़ एक आंकड़ा नहीं है; यह एक वास्तविकता है जो देश भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है. सरकार द्वारा निरंतर विकास और सुधार के दावों के बावजूद, भारत में बेरोज़गारी दर चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है, जिसका अर्थव्यवस्था, ख़ास तौर पर हमारे युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों पर गंभीर असर पड़ रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 10:48 IST
homenation
औरंगजेब, नागपुर और मणिपुर… संसद में होगा बवाल, किन मुद्दों पर होगा चर्चा?