National

संसद LIVE: सरकार को चाहिए 41,000 करोड़ एक्स्ट्रा! खाद और सिलेंडर की सब्सिडी के लिए लोकसभा में बिल पेश

Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों के पहले बैच पर चर्चा शुरू हो गई. केंद्र सरकार ने संसद से 41,455 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त खर्च की मंजूरी मांगी है. इस अतिरिक्त बजट का एक बड़ा हिस्सा फर्टिलाइजर यानी खाद और एलपीजी सब्सिडी के लिए इस्तेमाल होगा. सरकार का जोर किसानों और आम आदमी को राहत देने पर है. सदन में चर्चा के दौरान सदस्यों ने ‘कटौती प्रस्ताव’ (Cut Motions) भी पेश किए हैं. इसके जरिए सांसद सरकार द्वारा मांगे गए विशिष्ट आवंटनों पर बहस कर रहे हैं. विपक्ष यह जानने की कोशिश कर रहा है कि पैसा कहां और क्यों खर्च किया जा रहा है. उधर राज्यसभा में आज का दिन निजी सदस्यों के नाम रहा. वहां ‘प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस’ के तहत संकल्पों पर चर्चा की जा रही है. देखिए, संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के लाइव अपडेट्स.

December 12, 202515:20 IST

संसद LIVE: दिल्ली को मिलेंगी 13000 इलेक्ट्रिक बसें! बिधूड़ी ने केजरीवाल को दी नसीहत- पंजाब में पराली जलवाना बंद करें

दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. बिधूड़ी ने दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों के लिए केजरीवाल के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के राज में दिल्ली की सारी सड़कें टूट गई थीं, जिसे अब रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ठीक कर रही है. गड्ढे भरने का काम युद्धस्तर पर जारी है.

13 हजार ई-बसों की सौगात

बिधूड़ी ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लेकर एक बड़ी घोषणा भी की. उन्होंने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि आने वाले समय में दिल्ली की सड़कों पर 13,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी जाएंगी. इससे न केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर होगा, बल्कि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.

पराली पर नसीहत

प्रदूषण के मुद्दे पर बिधूड़ी ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं. मेरी अरविंद केजरीवाल को सलाह है कि वे वहां के किसानों को पराली जलाने के लिए उकसाना बंद करें. भाजपा सांसद का इशारा साफ था कि पंजाब में AAP की सरकार होने के बावजूद वहां पराली प्रबंधन में लापरवाही बरती जा रही है, जिसका खामियाजा दिल्ली को भुगतना पड़ता है.

December 12, 202514:59 IST

संसद LIVE: ममता को सता रहा हार का डर? वोटर लिस्ट पर भड़काने वाले बयान पर घिरीं दीदी, अरुण गोविल ने दिया करारा जवाब

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच ‘एसआईआर’ (SIR) को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. ममता ने हाल ही में महिलाओं को उकसाते हुए कहा था कि अगर वोटर लिस्ट से नाम कटे, तो वे लड़ने के लिए तैयार रहें. इस बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला बोला है. मेरठ से सांसद और ‘रामायण’ के राम यानी अरुण गोविल ने ममता को आईना दिखाया है. गोविल ने तंज कसते हुए कहा, ‘धमकी वही लोग देते हैं, जो अंदर से कमजोर होते हैं.’ उनका इशारा साफ था कि ममता बनर्जी अपनी सियासी जमीन खिसकती देखकर डरी हुई हैं.

‘बंगाल में सफाई होकर रहेगी’

बीजेपी सांसदों ने ममता पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि ममता एसआईआर के डर से लोगों को भड़का रही हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने अवैध बस्तियां बना ली हैं. ये घुसपैठिए फर्जी राशन कार्ड बनवाकर असली भारतीयों का हक मार रहे हैं. एसआईआर का मकसद इन्हीं लोगों को बाहर करना है.

वहीं, सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह संसद में हर सवाल का जवाब दे चुके हैं. इसके बावजूद ममता भ्रांतियां फैला रही हैं क्योंकि उन्हें चुनाव में हारने का डर सता रहा है. बीजेपी का कहना है कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है और घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाना जरूरी है.

December 12, 202514:48 IST

संसद LIVE: जहरीली हवा पर राहुल के समर्थन में शिवसेना (UBT)

दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, ‘मैं इसका स्वागत करती हूं… ऐसा लगता है कि हम रोज जहरीली सांस ले रहे हैं…भाजपा के लिए यह चर्चा का विषय हुआ करता था, जब आम आदमी पार्टी सत्ता में होती थी लेकिन आप सरकार बनाने के बाद इस पर चर्चा भी नहीं कर रहे हैं… इस पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए. सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी इससे पीड़ित हैं… इस पर राजनीति ना करते हुए कोई समाधान ढूंढने की जरूरत है.’

December 12, 202513:55 IST

Parliament Winter Session LIVE: संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी: राज्यसभा में शहीदों को नमन

संसद सत्र लाइव: भारतीय संसद भवन पर 13 दिसंबर को घातक आतंकी हमला हुआ था. हालांकि आतंकवादियों के इस हमले को नाकाम कर दिया गया था. इस हमले को विफल करने में सुरक्षाबलों व संसद के कई कर्मचारियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. शहीद हुए इन सभी लोगों की स्मृति में शुक्रवार को राज्यसभा ने गहरा सम्मान व्यक्त किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने इस दुखद दिवस का उल्लेख करते हुए पूरे सदन के साथ शहीदों को नमन किया. राज्यसभा में इन शहीदों के लिए मौन रखा गया. राज्यसभा के सभापति ने कहा कि कल 13 दिसंबर वह काला दिन है जब लोकतंत्र के सर्वोच्च संस्थान यानी भारतीय संसद भवन पर आतंकियों ने हमला किया था. सभापति राधाकृष्णन ने कहा, ’13 दिसंबर 2001 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का अत्यंत वेदनापूर्ण दिन है. उस संसद भवन में कई सांसद और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन हमारे वीर सुरक्षा कर्मियों ने अपने अद्वितीय साहस, तत्परता और बलिदान से आतंकियों की योजना को विफल कर लोकतंत्र की मर्यादा की रक्षा की.’

December 12, 202512:20 IST

Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया वायु प्रदूषण का मुद्दा

संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया है. उन्‍होंने कहा कि सरकार को प्रदूषण से निपटने के लिए योजना लानी चाहिए. हम इस मामले में सरकार का सहयोग करने को तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि देश के शहरों को एयर पॉल्‍यूशन से मुक्ति दिलाना चाहिए. साथ ही राहुल गांधी ने संसद में इस मसले पर बहस की भी मांग की

December 12, 202512:08 IST

Parliament Winter Session LIVE: सिगरेटबाज TMC सांसद के खिलाफ स्‍पीकर से शिकायत

संसद सत्र लाइव: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सांसद की मुसीबत बढ़ सकती है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद परिसर में ई-सिगरेट पीने वाले सांसद के खिलाफ लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को लिखित में शिकायत दी है. भाजपा एमपी ने स्‍पीकर से उचित एक्‍शन लेते हुए मामले की छानबीन कराने की मांग की है.

December 12, 202511:14 IST

Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा और राज्‍यसभा में शिवराज पाटिल को दी गई श्रद्धांजलि

संसद सत्र लाइव: कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवाल को निधन हो गया. लोकसभा और राज्‍यसभा ने 10 मिनट तक के लिए सदन को स्‍थगित कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. शिवराज पाटिल लातूर से सात बार सांसद चुने गए थे.

December 12, 202511:11 IST

Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी की बैठक में क्‍या-क्‍या हुआ?

संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई? सूत्रों के अनुसार इस पार्टी सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में वोट चोरी/SIR पर प्रदर्शन किया है, उसका असर सत्ता पक्ष पर साफ दिख रहा है. बकौल राहुल, अमित शाह हड़बड़ाए हुए हैं और यह संसद भवन में उनको देखकर के भी लगा. वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को देखने पर भी लगता है कि हमारा मुद्दा कामयाब रहा.

December 12, 202511:06 IST

Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी की अध्‍यक्षता वाली बैठक में नहीं पहुंचे शशि थरूर

संसद सत्र लाइव: कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी सांसदों की बैठक ली. तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इस बैठक में नहीं पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि थरूर ने एडवांस में राहुल गांधी को बता दिया था कि वे इस बैठ में शामिल नहीं हो सकेंगे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj