पहले किया फोन, फिर दरवाजे पर हुई दस्तक, फिल्म के 1 सीन की वजह से आधी रात को-एक्टर के घर पहुंच गए थे आमिर खान

Last Updated:April 19, 2025, 14:17 IST
Mushtaq Khan On Aamir Khan: मुश्ताक खान ने ‘अकेले हम अकेले तुम’ की शूटिंग का किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि आमिर खान ने फिल्म के एक सीन को फिर से लिखा और उस पर चर्चा करने के लिए आधी रात को मिलने के लिए उनके घर प…और पढ़ें
मुश्ताक खान ने सालों बाद सुनाया पूरा किस्सा.
हाइलाइट्स
आमिर खान ने आधी रात को मुश्ताक के घर पहुंचे.आमिर खान ने सीन को फिर से लिखा और उस पर चर्चा की.मुश्ताक खान ने सालों बाद बताया पूरा किस्सा.
नई दिल्ली. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लेकर कई दिलचस्प कहानियां हैं. वह जिस भी प्रोजेक्ट में शामिल होते हैं, उसमें उनका डेडिकेशन साफ झलकता है. हाल ही में एक्टर मुश्ताक खान ने बताया कि कैसे आमिर खान सेट पर कभी कोई काम अधूरा नहीं छोड़ते हैं और हर चीज को बेहतर तरीके से काम करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं.
फिल्मीमंत्रा मीडिया के साथ बातचीत में मुश्ताक ने ‘हम हैं राही प्यार के’ फिल्म में आमिर के साथ काम करने का अनुभव बताया. उन्होंने कहा, ‘वह एक शानदार एक्टर हैं, उन्हें परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. जब हमने हम हैं राही प्यार के की शूटिंग कर रहे थे तो उनका एकमात्र उद्देश्य अच्छा टेक लेना था. उन्होंने सेट पर कई लोगों की मदद की, जैसे जूही और मेरी. सभी को बताया कि वे क्या कर सकते हैं? जब हम पैकअप करते थे, तो वह सभी से 2 मिनट और रुकने के लिए कहते थे.’
एक लाइन को लेकर फंस गया था पेंचमुश्ताक खान ने आमिर खान के साथ 1995 में आई फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ में भी साथ काम किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म में आमिर के वकील का किरदार निभाया था. एक लाइन थी, जिससे आमिर सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा कि यह लाइन समझ नहीं आ रही है. मैंने उनसे पूछा कि क्या करना है? तो लगभग आधे घंटे के लिए शूटिंग रोक दी गई. सभी से चर्चा हुई और आखिरकार सीन शूट किया गया, क्योंकि वह उस दिन की शूटिंग खत्म करना चाहते थे.’
आमिर खान आधी रात को पहुंच गए थे घरएक्टर ने खुलासा किया कि वह शूट के बाद अपने घर वापस चले गए, लेकिन रात उन्हें आमिर का फोन आया. मुश्ताक खान ने कहा, ‘मैं लगभग 8 बजे घर पहुंचा और आमिर ने मुझे फोन किया और पूछा कि आप कितने बजे तक सोते हैं? मैंने बताया कि 10 बजे सो जाता हूं. फिर आमिर ने कहा कि उन्हें सीन का आइडिया मिल गया है और वह चाहते हैं कि मैं उसी रात उसे पढ़ूं. मैंने आमिर से स्क्रिप्ट भेजने के लिए कहा और फिर मैं इंतजार करते-करते सो गया. रात के करीब 12:15 बजे दरवाजे पर दस्तक हुई और ड्राइवर ने बताया कि आमिर नीचे खड़े हैं, वह सीन पर चर्चा करना चाहते हैं.’
‘बाप की नाक कटवा दी’, हीरोइन के खींचे बाल और फाड़े कपड़े, नाराज पिता ने ‘विलेन’ को घर से निकाल दिया था बाहर
सिगरेट पी रहे थे आमिर खानइसके बाद मुश्ताक खान बिल्डिंग के नीचे पहुंचे. उन्होंने देखा कि आमिर खान शॉर्ट्स पहने हुए उनका इंतजार कर रहे थे और वह सिगरेट पी रहे थे. जब एक्टर ने आमिर को अपने घर के अंदर आने के लिए कहा तो उन्होंने समझदारी दिखाई और कहा कि बहुत देर हो चुकी है. आमिर को लगा होगा कि पत्नी और बच्चे सो रहे होंगे, इसलिए उन्होंने मना कर दिया. फिर आसपास के घरों की खिड़कियां खुलने लग गईं और लोग उन्हें देखने की कोशिश कर रहे थे. उस समय ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म के बाद आमिर खान फेमस हो चुके थे.
First Published :
April 19, 2025, 14:17 IST
homeentertainment
1 सीन की वजह से आधी रात को-एक्टर के घर पहुंच गए थे आमिर, जानें पूरा किस्सा