Health
Take these precautions while taking health insurance | हैल्थ इंश्योरेंस ले रहे तो पुरानी बीमारी न छिपाएं… दिक्कत होगी

जयपुरPublished: Dec 31, 2023 06:49:13 am
हैल्थ इंश्योरेंस लेने में पूरी तरह सावधानी बरतें, पुरानी बीमारी के बारे में खुलकर बात करें। नहीं तो इश्योरेंस क्लेम में दिक्कत आ सकती है।
हैल्थ इंश्योरेंस लेने वालों का ग्राफ कोरोना के बाद तेजी से बढ़ा है। पहले अधिक उम्र के लोग ही हैल्थ इंश्योरेंस लेते थे लेकिन अब कम उम्र के युवा और पूरी फैमिली के लिए भी इंश्योरेस लेने का चलन बढ़ा है। जानते हैं कि बीमा लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें।