संसद LIVE: लोकसभा में आज पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल? कैबिनेट से मंजूरी के बाद सस्पेंस – parliament session live updates new income tax bill sansad loksabha rajya sabha latest news

अधिक पढ़ें
Parliament Budget Session Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सोमवार को संसद में भी गूंजी. बीजेपी सदस्यों ने लोकसभा में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के कई सांसद अपनी जगह पर खड़े हो गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नारे लगाने लगे. सत्तापक्ष के सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करवाया. संसद के दोनों सदनों में सोमवार को कामकाज सामान्य होता दिखा. हालांकि, बीच-बीच में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया इनकम टैक्स बिल सोमवार को लोकसभा में पेश किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को नए आयकर विधेयक को मंजूरी दे दी थी. यह छह दशक पुराने आईटी अधिनियम की जगह लेगा. संसद की कार्यवाही से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहें Hindi के साथ.