Health

Parrot Fever का कहर: 5 की मौत, जानिए इस खतरनाक बीमारी के बारे में सब कुछ | Parrot Fever Outbreak 5 deaths in Europe be careful

क्या है तोता बुखार? What is parrot fever?

यह बीमारी ‘क्लेमीडिया साइटेसी’ नामक बैक्टीरिया से होती है, जो असल में तोतों को संक्रमित करता है। मगर ये बैक्टीरिया इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है और इससे निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।

कैसे फैलता है ये रोग (तोता बुखार)? How does this disease (parrot fever) spread?

संक्रमित तोते से निकलने वाले सांस, मल या पंखों की धूल में ये बैक्टीरिया मौजूद होता है। इन्हें सांस के जरिए शरीर में लेने से इंसान भी संक्रमित हो सकता है। तोते पालने वाले, मुर्गी पालने वाले, पशु चिकित्सक और बगीचे में काम करने वाले लोगों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें-खांसी, जुकाम, बुखार? इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत, जिएं बेफिक्र

 

parrot-fever-europe.jpg

तोता बुखार के लक्षण Symptoms of parrot fever

इस बीमारी के कुछ सामान्य लक्षण हैं: – बुखार और ठंड लगना
– सिरदर्द
– बदन दर्द
– सूखी खांसी
– अगर आपको ये लक्षण दिखाई दें, तो देर किए बिना डॉक्टर से सलाह लें।

यह भी पढ़ें-सिर्फ बुखार ही नहीं! चिकनगुनिया बढ़ा सकता है दिल-किडनी रोगों से मृत्यु का खतरा!

तोता बुखार बचाव के उपाय Parrot fever prevention measures

तोता बुखार (Parrot Fever) से बचने के लिए इन सावधानियों का पालन करें: – तोते के पिंजरे को साफ करते समय मास्क पहनें।
– तोते को छूने के बाद अच्छी तरह से हाथ धो लें।
– बीमार तोते के पास जाने से बचें।
– अगर आपको तोते पालने का शौक है, तो उसे किसी प्रतिष्ठित ब्रीडर से ही खरीदें।

याद रखें, थोड़ी सी सावधानी से आप खुद को और अपने परिवार को इस बीमारी से बचा सकते हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj