Rajasthan
Parshuram Shakti Peeth will be ready for social upliftment | विस्तृत खबर: समाज उत्थान के लिए तैयार होगा परशुराम शक्ति पीठ
जयपुरPublished: Apr 25, 2023 11:52:05 pm
शक्ति सम्मेलन में जुटेंगे देशभर से जुटेंगे लाखों विप्रजन
विस्तृत खबर: समाज उत्थान के लिए परशुराम शक्ति पीठ होगा तैयार
विप्र फाउंडेशन के मानसरोवर में नवनिर्मित छह मंजिला भवन परशुराम शक्ति पीठ की सौगात शहरवासियों को दस सितंबर को मिलेगी। इस मौके पर विराट शक्ति सम्मेलन भी होगा जिसमे देशभर से लाखों विप्रजन जुटेंगे। शक्ति सम्मेलन में ब्राह्मणों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खुला विचार विमर्श होगा। समाज उत्थान के कई नए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगा।