Part of the hill fell due to mining, accident averted | खनन से गिरा पहाड़ी का हिस्सा, हादसा टला
मौत छूकर निकली
खनन कार्य देख रहे ग्रामीणों ने बताया कि एलएनटी मशीन चालक व ट्रैक्टर चालकों के पास से मौत का मंजर गुजर गया। हादसा घटित होते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को लेकर भाग खड़े हुए वहीं एलएनटी मशीन चालक भी भाग खड़ा हुआ। खनन कार्य करने वाली जगह वीरान रही।
इनका कहना है
घटना की जानकारी नहीं थी। मौके के लिए स्टाफ रवाना किए। समय-समय पर स्टाफ खनन कार्य की जांच करता है।
प्रताप मीणा, एसएमई, खनन विभाग लापरवाही से खनन
जानकारों की मानें तो जिस जगह खनन कार्य किया जा रहा है, वहां लापरवाही से खनन किया जा रहा है। एलएनटी मशीन का डीजल व समय बचत के लिए एलएनटी मशीन चालक पत्थरों की नीचे से कटाई कर बड़े हिस्से को गिराता है, जिससे पहाड़ी का वह हिस्सा गिरने से डीजल व समय बच सके। एलएनटी मशीन भी कम चलानी होती है। यही लापरवाही बुधवार को बड़ी भारी पड़ सकती थी। गनीमत रही कि समय रहते हुए ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने बताया कि नियमानुसार अगर पहाड़ी के ऊपर से गिरा कर धीरे-धीरे खनन कार्य किया जाए तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है।
