Rajasthan
Voting for ‘Bal Sarpanch’ took place in Panchayat for the first time | पहली बार पंचायत में हुई ‘बाल सरपंच’ के लिए वोटिंग, जानें क्यों…
यह भी पढ़ेः DIgital BAal Mela: राजस्थान के बाद हरियाणा की बारी
इस बाल पंचायत के आयोजन के मौके पर बच्चों ने अपने ग्राम की समस्याओं को खुलकर मंच से सभी के सामने रखा। साथ ही यह भी बताया कि वे सरपंच बनकर अपने गांव के विकास के लिए क्या काम करना चाहते हैं। बच्चों के विचारों को सुनकर सभी ग्रामीण हतप्रभ रह गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयरामपुरा सरपंच जगदीश निठारवाल ने मंच से ऐलान किया कि वह अपनी पंचायत की बैठकों में बाल सरपंच को भी शामिल करेंगे।
इस बाल पंचायत के आयोजन के मौके पर बच्चों ने अपने ग्राम की समस्याओं को खुलकर मंच से सभी के सामने रखा। साथ ही यह भी बताया कि वे सरपंच बनकर अपने गांव के विकास के लिए क्या काम करना चाहते हैं। बच्चों के विचारों को सुनकर सभी ग्रामीण हतप्रभ रह गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयरामपुरा सरपंच जगदीश निठारवाल ने मंच से ऐलान किया कि वह अपनी पंचायत की बैठकों में बाल सरपंच को भी शामिल करेंगे।

कार्यक्रम का यह है उद्देश्य
डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ राजस्थान की ग्राम पंचायतों में ऐसी बाल पंचायतों का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य बच्चों में पंचायती राज प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही नई पीढ़ी में जागरूक नागरिक और सरपंच, मंत्री, नेता का निर्माण करना हैं।