राजस्थान कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को पार्टी हाईकमान पढ़ाएगा पाठ, 3 अप्रेल को लगेगी क्लास, जानें सबकुछ

Last Updated:March 20, 2025, 13:44 IST
Rajasthan Congress News : कांग्रेस ने राजस्थान के सभी जिलाध्यक्षों को 3 अप्रेल को दिल्ली बुलाया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जिलाध्यक्षों से संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही राहुल गांधी भी जिलाध्यक्षों से मिलेंगे. (Photo- PTI)
हाइलाइट्स
राजस्थान कांग्रेस जिलाध्यक्षों की क्लास 3 अप्रेल को दिल्ली में होगी.खड़गे और राहुल गांधी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.राजस्थान में कांग्रेस संगठन के 40 जिले हैं, 10 और जिले बन सकते हैं.
जयपुर. विधानसभा चुनावों में राजस्थान में सत्ता खो चुकी कांग्रेस अब सबक लेने के मूड में है. संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस अब पार्टी जिलाध्यक्षों को ज्ञान देगी. इसके लिए पार्टी हाईकमान मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के सभी जिलाध्यक्षों को आगामी 3 अप्रेल को दिल्ली बुलाया है. वहां खड़गे जिलाध्यक्षों की क्लास लेंगे. इस दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी भी जिलाध्यक्षों से बातचीत करेंगे. जिलाध्यक्षों को मिले इस बुलावे के बाद वे होमवर्क करने में जुटे हैं.
दरअसल कांग्रेस देशभर के जिला अध्यक्षों के साथ 27,28 मार्च और 3 अप्रैल विस्तृत चर्चा करेगी. इस चर्चा के तहत आगामी 3 अप्रेल को राजस्थान के सभी जिलाध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि इस चर्चा में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी जिलाध्यक्षों से रू-ब-रू होंगे. वे उनसे संगठन के बारे में जानकारी लेकर उसे सक्रिय करने के गुर भी देंगे.
राजस्थान में कांग्रेस संगठन के दृष्टिकोण से कुल 40 जिले हैंराजस्थान में अभी कांग्रेस संगठन के दृष्टिकोण से कुल 40 जिले हैं. हाल ही में जयपुर में हुई पार्टी संगठन की बैठक में इन जिलों में बढ़ोतरी के संकेत दिए गए थे. उसके बाद माना जा रहा है कि पार्टी संगठन की दृष्टि से 10 जिले और बना सकती है ताकि इकाई को छोटी करके उसकी मॉनिटरिंग क्षमता को बढ़ाया जा सके और संगठन पर कड़ी तथा पैनी नजर रखी जा सके. अभी कई जिले काफी बड़े हैं. जिलाध्यक्ष के लिए बड़े जिले को संभालना मुश्किल हो जाता है. पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण रखने में दिक्क्तें आती हैं.
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायदराजस्थान में विधानसभा चुनाव में मात खाने के बाद से ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायद की जा रही है. बीते दिनों में संगठन में खाली पड़े पदों को भी भरा गया है. जयपुर में हुई बैठक में शेष खाली पदों को भी भरने पर चर्चा हुई थी. इसके साथ ही संगठन में निष्क्रय रहने वाले और विभीषण की भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के प्रति गंभीर चर्चा की गई थी. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना था कि ऐसे लोगों को बाहर कर सक्रिय और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का आगे लाया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि इसमें कुछ जिलाध्यक्षों की भी छुट्टी हो सकती है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 13:44 IST
homerajasthan
राजस्थान कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को 3 अप्रेल को पार्टी हाईकमान पढ़ाएगा पाठ