Rajasthan
Passenger load increased at Jaipur International Airport, now 19 new parking ways will be built | जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ा हवाईयात्रीभार, अब बनेंगे 19 नए पार्किंग वे
जयपुरPublished: Apr 10, 2023 10:00:24 am
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ते हवाईयात्रीभार, डायवर्जन के चलते विकास कार्यों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ा हवाईयात्रीभार, अब बनेंगे 19 नए पार्किंग वे
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ते हवाईयात्रीभार, डायवर्जन के चलते विकास कार्यों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच लंबे समय बाद एयरपोर्ट पर 19 नए पार्किंग वे की कमीशनिंग को नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने मंजूरी मिली है। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक अगले दो से तीन महीनों में यह कार्य शुरू होगा। इसके बाद एयरपोर्ट भी बड़े शहरों की तर्ज पर यहां विमान आसानी से रात-दिन पार्क किए जा सकेंगे। अक्सर डायवर्जन के समय आने वाले विमानों को तुरंत रवाना किया जाता था, अब ऐसा नहीं होगा।