बस में बुकिंग करने वाले यात्रियों की होगी चांदी, इनाम में मिल रहा TV और बाइक
तमिलनाडु: दिवाली का पर्व समाप्त होते ही, क्रिसमस, नया साल और पोंगल जैसे त्योहारों का आगमन होने वाला है. इस अवसर पर काम और पढ़ाई के सिलसिले में विदेश में बसे लोग आमतौर पर अपने गृहनगर लौटते हैं, ताकि त्योहारों का आनंद अपने परिवार के साथ मना सकें. त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को उनके गृहनगर पहुंचाने के लिए विशेष रेलगाड़ियों और बसों का संचालन किया जाता है. इसके बावजूद, बस स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. इस भीड़ और अंतिम समय के व्यवधान से बचने के लिए सरकारी बसों में भी अब आरक्षण सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि, सरकारी बसों में कम ही लोग रिजर्वेशन करा कर यात्रा करना पसंद करते हैं.
यात्रियों को मिलेगी खुशखबरीसरकारी बसों में बुकिंग करने वाले यात्रियों के लिए तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम ने एक खुशखबरी दी है. निगम ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की है कि जो यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करेंगे, उन्हें लॉटरी में भाग लेने का मौका मिलेगा और इनाम भी दिया जाएगा. तमिलनाडु सरकार की योजना के अनुसार, 21 नवंबर से 20 जनवरी तक सरकारी बसों में ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले यात्रियों के लिए विशेष लॉटरी चलाई जाएगी. इस लॉटरी में प्रथम पुरस्कार एक दोपहिया वाहन होगा, दूसरा पुरस्कार एक एलईडी स्मार्ट टीवी, और तीसरा पुरस्कार एक रेफ्रिजरेटर होगा.
पोंगल के बाद विशेष रैफल और मासिक ड्रापरिवहन निगम ने यह भी बताया कि पोंगल के बाद एक विशेष रैफल आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही नियमित मासिक ड्रा भी आयोजित होगा, जिसमें हर महीने के पहले सप्ताह में आरक्षण कराने वाले यात्रियों में से 13 लोगों का चयन किया जाएगा. पहले तीन विजेताओं को 10,000 रुपये और अन्य 10 विजेताओं को 2,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
जनता को यात्रा में सरकारी परिवहन का उपयोग करने की सलाहजनता को सरकारी रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से यात्रा बुक करने और इसका अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी जा रही है, ताकि वे न केवल अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकें, बल्कि इनाम जीतने का भी अवसर प्राप्त कर सकें.
Tags: Local18, Special Project, Tamil nadu
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 16:35 IST