यात्रीगण कृपया ध्यान दें मुबई से आने वाली सभी ट्रेनें अब रुकेगी प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर, जानें किस स्टेशन पर हुआ ऐसा बदलावा

Last Updated:April 26, 2025, 21:33 IST
उत्तर पश्चिम रेलवे ने फालना स्टेशन पर मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रोकने का निर्णय लिया है. इससे बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों को सुविधा होगी.X
फालना रेलवे स्टेशन
पाली. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा एक बडा बदलाव किया गया है जिससे अब यात्रियों को काफी सुविधा होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे ने फालना स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकेंगी.
यह निर्णय उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ ने फालना स्टेशन के निरीक्षण के दौरान लिया. लम्बे समय से फालना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह के आदेश का इंतजार था जो एक बडा बदलाव फालना स्टेशन पर कहा जा सकता है. पहले मुम्बई से आने वाली ट्रेने प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर रूका करती थी मगर अब प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर रूकेंगी तो इससे बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों को परेशानी का सामना नही करना पडेगा.
इनकी मांग पर बनी सहमतिमहाप्रबंधक अमिताभ ने अजमेर मंडल का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फालना स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. नगर पालिका खुडाला फालना के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने उनके समक्ष यह मांग रखी.
अस्थाई आदेश जारी कर तुरंत दी राहतरेलवे ने इस संबंध में अस्थाई आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत लगभग 28 ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोका जाएगा. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरने वाले यात्रियों को रोडवेज और अन्य वाहनों की सुविधा आसानी से मिल जाएगी.
अब बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों को नही होगी परेशानीपहले मुंबई से आने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रुकती थीं. इससे बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों को परेशानी होती थी. शहर जाने के लिए उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक तक आना पड़ता था. अब यह समस्या हल हो जाएगी. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी.
First Published :
April 26, 2025, 21:33 IST
homerajasthan
यात्रीगण कृपया ध्यान दें मुबई से आने वाली सभी ट्रेनें अब रुकेगी PF-1 पर