यात्रीगण ध्यान दें : गर्मी की छुट्टियों में स्पेशल ट्रेन का संचालन, कानपुर-असारवा-कानपुर साप्ताहिक ट्रेन शुरू

Last Updated:April 02, 2025, 20:14 IST
भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेंट्रल-असारवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन 7 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक चलेगी.
रेलवे ट्रैक पर गुजरती ट्रेन
हाइलाइट्स
भारतीय रेलवे ने कानपुर-असारवा स्पेशल ट्रेन शुरू कीयह ट्रेन 7 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक चलेगीयात्रियों को एसी, स्लीपर और साधारण कोच की सुविधा मिलेगी
भीलवाड़ा – गर्मी की छुट्टियों का सीजन शुरू हो गया है और अक्सर गर्मी की छुट्टियों में हर कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ कहीं बार घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के साथ आने वाले दिनों में कानपुर औऱ असारवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर अपके लिए काम की साबित हो सकती हैं. भारतीय रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन छुट्टियों और यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेन्ट्रल – असारवा – कानपूर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. इस रेल सेवा में यात्रियों को 1 सेकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी, 4 स्लीपर कोच, 8 साधारण श्रेणी के डिब्बे की सुविधाएं भी मिलेंगी.
स्पेशल ट्रेन का नोट कर लें टाइम –उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया हैं कि भारतीय रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन छुट्टियों और यात्रियो की सुविधा के लिए कानपूर सेन्ट्रल-असारवा-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा हैं. कानपुर सेंट्रल-असारवा स्पेशल रेलसेवा सप्ताह के प्रत्येक सोमवार 7 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 के बीच कानपूर सेंट्रल से सुबह 8:00 बजे रवाना होकर रात 23:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी. यहां पर 25 मिनट के ठहराव के बाद 12:05 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार सुबह 5:45 बजे असारवा पहुंचेगी.
दूसरी स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल को होगी रवाना – इसी प्रकार वापसी में असारवा – कानपूर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 8 अप्रैल 2025 से 1 जुलाई 2025 तक असारवा से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार सुबह 9:15 बजे रवाना होकर दोपहर 15:05 बजे उदयपुर पहुंचेगी. यहां 25 मिनट के ठहराव के बाद 15:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. इस रेलसेवा में 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी, 4 स्लीपर कोच, 8 साधारण श्रेणी के डिब्बे की सुविधाएं मिलेंगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 20:14 IST
homerajasthan
यात्रीगण ध्यान दें: गर्मी की छुट्टियों में स्पेशल ट्रेन का संचालन, देखें डिटेल