यात्रीगण ध्यान दें! होली को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा संचालन, बुक कर लें अपना टिकट

Last Updated:March 04, 2025, 21:55 IST
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए काचीगुडा-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 11 और 16 मार्च 2025 को काचीगुडा से, और 13 व 18 मार्च 2025 को मदार से चलेगी.
भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन
भीलवाड़ा : रेल यातायात यात्रियों के लिए सबसे सस्ता और सुगम यातायात माना जाता है और इससे समय की काफी बचत भी होती है. इसलिए लोग ज्यादातर अपना सफर ट्रेन में करना पसंद करते हैं. आगामी त्यौहार को लेकर अगर आने वाले दिनों में आप ही रेलवे मार्ग की ओर सफर करना की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित होगी.
रेलवे द्वारा आगामी होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए काचीगुडा-मदार (अजमेर)-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. होली के दिनों में अपने गांव जाने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन फायदेमंद साबित होगी.
होली के त्यौहार को देखते हुए शुरू ट्रेन सेवा – रेलगाडी संख्या 07701, काचीगुडा- मदार ( अजमेर ) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11 मार्च 2025 और 16 मार्च 2025 को (02 ट्रिप) काचीगुडा से 23.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.50 बजे मदार पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 07702, मदार (अजमेर)-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13 मार्च 2025 व 18 मार्च 2025 को (02 ट्रिप) मदार से 16.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 04.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी.
इन शहरों में होंगे ट्रेन के स्टॉपेज – काचीगुडा-मदार (अजमेर)- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है यह रेलसेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धरमाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, ब्रह्मपुर, खंडवा, रानी कमलापति, सेहौर, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
रेल यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगी यह सुविधाएं –काचीगुडा-मदार (अजमेर)- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है इस रेलसेवा में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 11 थर्ड एसी इकोनोमी, 03 द्वितीय शयनयान व 02 पावर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे में बैठने की सुविधाएं मिलेंगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 21:55 IST
homerajasthan
यात्रीगण ध्यान दें! होली को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा संचालन…