Rajasthan

Passengers will get these facilities due to the redevelopment of Pali Marwar, know what facilities will be available.

हेमंत लालवानी/पाली. पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन अब जल्द ही नए स्वरूप में नजर आने वाला है। लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के किए जाने वाले पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत नई बिल्डिंग के साथ ही कोनकोर्स और फुट ओवर ब्रिज स्काई वॉक से जुड़ेंगे और रेलवे स्टेशन पर बनने वाला 12 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज स्टेशन क्षेत्र को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करेगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में राजस्थान के पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़ी अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने रेलवे अधिकारियों को यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिए। रेलमंत्री ने देश के रेलवे महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक की वर्चुअल समीक्षा बैठक में विशेष रूप से उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित परियोजना की प्रगति और इससे रेलयात्रियों को मिलने वाली विश्वस्तरीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

बैठक में उन्होंने पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के मैप को बारीकी से देखा और उन्हें जानकारी दी गई कि पुनर्विकास के पश्चात इस स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली विश्वस्तरीय सुविधाओं की जानकारी हासिल करते हुए स्टेशन बिल्डिंग की प्रस्तावित डिजाइन देखकर रेल मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। वर्चुअल बैठक में रेलवे महाप्रबंधकों, मंडल रेल प्रबंधकों, गति शक्ति प्रबंधकों व सभी विभागध्यक्षकों ने भाग लिया और गतिशील परियोजनाओं की जानकारी दी.

योजनाबद्ध तरीके से हो कामबैठक के दौरान रेल मंत्री वैष्णव ने अधिकारियों को सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्टेशनों का पुनर्विकास आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं व यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है जिसके तहत इमारत के हेरिटेज लुक और आधुनिकता का समावेश होगा.

पुनर्विकास के बाद मिलेगी इतनी सुविधाएं-पुनर्विकास से स्टेशन की बिल्डिंग के स्वरूप में सुधार होगा.-सर्कुलेटिंग एरिया का शुरुआत से विकास होगा और दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की बेहतर सुविधा मिलेगी।-नई बिल्डिंग में वेटिंग हॉल, एटीएम मशीन, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, 1613 वर्ग मीटर में भव्य एयर कोनकोर्स का निर्माण, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एग्जीक्यूटिव लॉज, फूड कोर्ट, प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, 12 मीटर चौड़ाई के फुटओवर ब्रिज, विभिन्न प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाओं का भी प्रावधान है.

पर्यावरण संरक्षण व जल संचयन के लिए विशेष बंदोबस्तपुनर्विकास के तहत स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा का प्रावधान और बरसात के समय जल संचयन के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी.

Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 09:11 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj