यात्रियों को बड़ा झटका! जयपुर तक नहीं जाएगी यह एक्सप्रेस ट्रेन, 19 फेरों के लिए रहेगी रद्द

Last Updated:July 25, 2025, 10:00 IST
Indian Railway News: जयपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में पुनर्विकास कार्य के कारण लीलण सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर 2025 तक प्रभावित रहेगा. इस अवधि में ट्रेन फुलेरा से जयपुर के बीच आंशिक रूप से रद…और पढ़ें
लीलण एक्सप्रेस अब जयपुर नहीं जाएगी इन तारीखों में
हाइलाइट्स
16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक जयपुर नहीं जाएगी लीलण एक्सप्रेसजयपुर यार्ड में रिमॉडलिंग का होना है कार्यफुलेरा से जयपुर के बीच रद्द रहेगी ट्रेनजोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन यार्ड में पुनर्विकास कार्य के चलते जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि 16 सितंबर से 11 अक्टूबर 2025 तक ट्रेन संख्या 12467/12468 की कुल 19 ट्रिप में फुलेरा से जयपुर के बीच ट्रेन रद्द रहेगी.
रेलवे की ओर से यह निर्णय जयपुर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स निर्माण के तहत तकनीकी कार्यों के कारण लिया गया है. इस दौरान कॉलम, गर्डर और ब्रेसिंग की लांचिंग जैसे कार्य किए जाएंगे, जिसके चलते जयपुर यार्ड में ट्रेनों का संचालन संभव नहीं होगा. इस अवधि में लीलण सुपरफास्ट ट्रेन को केवल जैसलमेर से फुलेरा तक ही संचालित किया जाएगा. जयपुर जाने वाले यात्रियों को इस रूट में वैकल्पिक व्यवस्था अपनानी होगी. काम पूरा होते ही पूर्ववत सुविधा बहाल कर दी जाएगी.
ये ट्रिप्स रहेंगी प्रभावित
डीआरएम के अनुसार ट्रेन 16, 17, 19, 20, 21, 24, 25 और 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक फुलेरा और जयपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. यानी यात्रियों को इन दिनों में जयपुर के बजाए केवल जैसलमेर से फुलेरा तक की यात्रा की सुविधा मिलेगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें. रेलवे की वेबसाइट, 139 हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से इस संबंध में अपडेट मिल सकता है.
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह तकनीकी कार्य स्टेशन के आधुनिकीकरण और भविष्य में बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को अस्थायी असुविधा के लिए सहयोग करना चाहिए. रेलवे ने यह भी सलाह दी है कि यात्री वैकल्पिक ट्रेनों या मार्गों के बारे में पहले से जानकारी रखें ताकि उनकी यात्रा प्रभावित न हो. इस कार्य के पूरा होने के बाद जयपुर स्टेशन पर यात्रियों को अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homebusiness
जयपुर तक नहीं जाएगी यह एक्सप्रेस ट्रेन, इस तारख से 19 फेरों के लिए रहेगी रद्द



