Passports are being washed in the washing machine… | वाशिंग मशीन में धुल रहे हैं पासपोर्ट…फर्जीवाड़े में हो सकता है उपयोग
जयपुरPublished: May 06, 2023 08:54:47 pm
जयपुर में पासपोर्ट बनवाने वालों का आंकड़ा कोरोना के बाद एकदम से बढ़ गया है। वर्ष 2022 में यहां से करीब साढ़े चार लाख लोगों ने पासपोर्ट बनवाए है। खास बात यह है कि इनमें से दस फीसदी लोगों के पासपोर्ट पहले से बने हुए थे। इन्होंने दोबारा पासपोर्ट के लिए किए गए आवेदन में इनमें से अधिकतर ने यह तर्क दिया है कि उनका पासपोर्ट वाशिंग मशीन में कपड़ों की धुलाई के दौरान धुल गया।
देवेन्द्र शर्मा शास्त्री
जयपुर। जयपुर में पासपोर्ट बनवाने वालों का आंकड़ा कोरोना के बाद एकदम से बढ़ गया है। वर्ष 2022 में यहां से करीब साढ़े चार लाख लोगों ने पासपोर्ट बनवाए है। खास बात यह है कि इनमें से दस फीसदी लोगों के पासपोर्ट पहले से बने हुए थे। इन्होंने दोबारा पासपोर्ट के लिए किए गए आवेदन में इनमें से अधिकतर ने यह तर्क दिया है कि उनका पासपोर्ट वाशिंग मशीन में कपड़ों की धुलाई के दौरान धुल गया। यह तर्क विभाग की समझ से परे है। विभाग ने ऐसे पासपोर्ट निरस्त तो कर दिए हैं, लेकिन इन पासपोर्ट का फर्जीवाड़े के उपयोग से इनकार नहीं किया जा सकता।