Pat Cummins created history in Ashes: पैट कमिंस ने कर ली इमरान खान के खास रिकॉर्ड की बराबरी

Last Updated:December 22, 2025, 13:55 IST

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज जीतने के साथ ही एक खास उपलब्धि भी हासिल की. अब वो दुनिया के दूसरे कप्तान बने हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लिए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि पाकिस्तान के इमरान खान ने हासिल की थी.

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 2025-26 एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में 17 से 21 दिसंबर तक खेले गए मैच में टीम को 82 रन से जीत दिलाई. इस टेस्ट मैच में कमिंस ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में भी तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया. एशेज के इस पहले टेस्ट में कमिंस के छह विकेटों की मदद से उनके बतौर कप्तान टेस्ट विकेटों की संख्या 151 हो गई.

कमिंस अब इमरान खान के बाद दुनिया के दूसरे कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट में कम से कम 150 विकेट लिए हैं. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान के तौर पर 38 टेस्ट में 151 विकेट लिए हैं. वहीं, इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए कप्तान रहते हुए 48 टेस्ट में 187 विकेट लिए थे.
Add as Preferred Source on Google

कुल मिलाकर 10 कप्तानों ने टेस्ट में 100 से ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया है, लेकिन 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ इमरान खान और पैट कमिंस ही हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर कमिंस का 150वां टेस्ट विकेट इंग्लैंड के ओली पोप का था. इंग्लैंड के नंबर 3 बल्लेबाज ओली पोप को एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन मार्नस लाबुशेन ने स्लिप में कैच किया.

पोप का विकेट लेने के बाद कमिंस ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को भी आउट किया. रूट को एलेक्स कैरी ने पीछे कैच किया. पोप का विकेट कमिंस का ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 314वां विकेट था, जिससे वह मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, लेकिन कमिंस के इस मैच में खेलने की संभावना कम है. खुद कमिंस ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की.

उन्होंने कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन बाकी सीरीज के लिए देखना होगा. हमने एशेज जीतने के लिए काफी आक्रामक तैयारी की थी और हमें लगा कि यह जरूरी है. अब जब सीरीज जीत ली है, तो लगता है कि काम पूरा हो गया है और अब जोखिम का फिर से आकलन करना चाहिए.”

“हम अगले कुछ दिनों में फैसला करेंगे, मुझे नहीं लगता कि मैं मेलबर्न में खेलूंगा, फिर सिडनी के बारे में बात करेंगे. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले यही था कि जब तक सीरीज जिंदा है, जोखिम उठाएं और कोशिश करें, अब जब सीरीज खत्म हो गई है, तो लगता है कि इस पर बात करनी होगी,” उन्होंने आगे कहा.
First Published :
December 22, 2025, 13:55 IST
homesports
कमिंस ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसे दुनिया सिर्फ 1 कप्तान कर पाया



