Pat Cummins to miss Brisbane Test : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बाहर

Last Updated:November 28, 2025, 09:41 IST
Pat Cummins to miss Brisbane Test : एशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, सीन एबॉट और जोश हेजलवुड की वापसी नहीं होगी. ये तीनों चोट की वजह से बाहर रहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बाहर
नई दिल्ली. एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में मुश्किल हालात से ऊबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने वाली मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच से पहले झटका लगा है. ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम के कप्तान पैट कमिंस के वापसी की खबर आ रही थी लेकिन वो इस मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम की कप्तानी एक बार फिर से स्टीव स्मिथ ही करते नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अभी भी टीम से बाहर रहेंगे क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज 2025-26 सीरीज के दूसरे मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले मुकाबला महज दो दिन में ही खत्म हो गया था. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 172 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 132 रन पर ढेर कर दिया. 40 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 164 रन पर सिमट गया. 205 रन के लक्ष्य को टीम ने महज 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. ट्रैविस हेड ने तूफानी शतक जमाकर मैच का पासा पलट दिया.



