Pathaan in OTT Shah Rukh Khan Deepika Padukone film making records on Prime Video beat Black Adam and Varisu | शाहरुख खान की पठान ने OTT पर बनाया रिकाॅर्ड, इन बड़े स्टार्स की फिल्मों को चटाई धूल
मुंबईPublished: Mar 24, 2023 03:31:01 pm
Pathaan on OTT : सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर भी तहलका मचा दिया है। फिल्म 22 मार्च को रिलीज हुई थी। महज दो दिनों में ही पठान ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जाॅन अब्राहम (John Abraham) की ब्लाॅकबस्टर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। आलम ये है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद अब ओटीटी (Pathaan in Prime Video) पर भी धमाकेदार रिकाॅर्ड बना रही है। फिल्म ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड करती है और ग्लोबल चार्ट में भी एंट्री कर चुकी है।