Entertainment
pathaan trailer out shah rukh khan Deepika Padukone and John Abraham were seen doing dhansu action watch the trailer of pathan | उम्मीद से भी ऊपर निकला ‘पठान’ का ट्रेलर, फिल्म में दमदार एक्शन देख चकराया लोगों का सिर
नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 11:22:50 am
इन दिनों शाहरुख खान और दीपिका की अपकमिंग फिल्म पठान खूब चर्चा में है। फिल्म को लेकर खासा बज़ देखने को मिल रहा है। गाने से अब तक दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं और अब फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर वाकई दमदार है।

pathaan trailer out
शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर जहां बवाल कटा हुआ है तो वहीं फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही ये ट्रेंड करने लगा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।